दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुरेश रैना निजी कारणों के कारण वापस स्वदेश लौट आए हैं, वहीं एक गेंदबाज और कुछ स्टाफ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई हैं।
शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के एक गेंदबाज और कुछ स्टाफ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई थी, वहीं शनिवार को एक और खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार जो गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका नाम दीपक चाहर बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्पोर्ट्स स्टार की खबर के अनुसार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए दूसरे खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। सीएसके शिविर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं।