दुबई। रॉयल चैलेंजर्स ने सोमवार को भले ही सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराकर मैच जीत लिया हो पर मैच के हीरो तो 9 छक्कों की मदद से 99 रन बनाने वाले इशान किशन ही रहे। इशान ने 58 गेंद में न सिर्फ मुंबई को मैच में वापसी कराई बल्कि अगर 20वें की 5वीं गेंद पर अगर वे छक्का लगा देते तो मैच का परिणाम ही बदल जाता। जानिए इशान से जुड़ी कुछ खास बातें...
-इशान ने केरोन पोलार्ड के साथ मिलकर मात्र 51 गेंद में 119 रन जोड़े। इसमें ईशान ने 28 गेंदों में 60 और पोलार्ड ने 23 गेंदों में 56 रन बनाए। आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर उन्होंने मैच टाइ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुंबई ने सुपर ओवर में उन्हें न उतारकर बड़ी गलती की और टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।