कोरोना मुक्त हुए क्रिकेटर करुण नायर IPL खेलने यूएई जाने के लिए तैयार
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (02:13 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेटर करुण नायर (Karun Nair) इस महामारी से स्वस्थ्य हो गए हैं और आईपीएल (IPL) के लिए अगले सप्ताह यूएई (UAE) जाने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है। करुण कोरोना से स्वस्थ्य होने के बाद अगले सप्ताह पंजाब टीम के साथ यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार करुण दो सप्ताह से अलग-थलग रह रहे थे। करुण का क्वारेंटीन पीरियड खत्म होने के बाद गत आठ अगस्त को कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया था जिसका नतीजा निगेटिव आया है।
प्रोटोकॉल के अनुसार करुण का तीन बार और कोरोना टेस्ट होगा जिसका नतीजा नेगेटिव आने के बाद ही वह 20 अगस्त को यूएई के लिए रवाना हो सकेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण ने 2017 में आखिरी बार भारत के लिए खेला था। उन्होंने पंजाब के लिए 14 मैच खेले हैं और 134.80 के औसत से 306 रन बनाए हैं। करुण पहले ऐसे हाई प्रोफाइल क्रिकेटर हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को बताया था कि उनके फील्डिंग कोच दिशांत यागनिक कोरोना से संक्रमित हैं और उदयपुर में क्वारेंटीन में रह रहे हैं।