IPL 13: लोकेश राहुल बोले, शमी सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंकना चाहता था

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (13:09 IST)
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि रविवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सिर्फ 5 रन का बचाव करने के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुपर ओवर में 6 यॉर्कर फेंकना चाहते थे।
ALSO READ: Special Story : क्रिकेट के रोमांच की पराकाष्ठा को छूने वाले IPL के 3 'Super Over' मैच, दिल के मरीज रहें दूर...
नियमित 20 ओवर के बाद मैच टाई रहा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इसके बाद पहले सुपर ओवर में 5 रन ही बना सकी। शमी ने हालांकि शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को इसी स्कोर पर रोक दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतत: दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की।
 
राहुल ने मैच के बाद कहा कि आप कभी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते। कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती इसलिए आपको गेंदबाज पर भरोसा करना होता है। आप गेंदबाज पर भरोसा करते हो और उम्मीद करते हो कि वह अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार गेंदबाजी करेगा।
ALSO READ: #SuperOver : IPL में रचा इतिहास, 'सुपर ओवर' के बाद दूसरे 'सुपर ओवर' में जीता पंजाब
उन्होंने कहा कि वह (शमी) बिलकुल स्पष्ट था, वह 6 यॉर्कर फेंकना चाहता था। उसने शानदार काम किया और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर हो रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को मैच जिताएं। मैच में 77 रनों की पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए राहुल ने जीत पर खुशी जताई लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत दर्ज करने की आदत नहीं बनाना चाहती।
 
राहुल ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ लेकिन हम इस तरह की आदत नहीं बनाना चाहते। अंत में हम 2 अंक स्वीकार करेंगे। हमेशा वैसा नहीं होता, जैसी आप योजना बनाते हो इसलिए आपको नहीं पता कि संतुलित कैसे रहना है? विकेट थोड़ा धीमा था और इसलिए उन्हें पता था कि पॉवर प्ले में रन बनाना महत्वपूर्ण होगा।
ALSO READ: IPL 2020 : CSK और Rajasthan Royals में होगी भिड़ंत, आसान नहीं होगी जीत की राह
उन्होंने कहा कि मैं क्रिस (गेल) और (निकोलस) पूरन को जानता हूं। मैं विश्वास करता हूं कि वे स्पिनरों के खिलाफ रन बनाएंगे। क्रिस के आने से बल्लेबाज के रूप में मेरा काम आसान हो गया है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि मैच ने दिखाया कि प्रत्येक रन मायने रखता है। टी-20 क्रिकेट में 1 और 2 रन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के हमें पछाड़ा और वे 2 अंक के हकदार थे। राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की, मैच सुपर ओवर तक गया, उन्हें बधाई।
 
पोलार्ड ने कहा कि 11-12 ओवर तक हमें पता था कि हम पीछे चल रहे हैं। 170 के आसपास रन बनाना अच्छा स्कोर था। धीमी पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से बेहतर था। मैदान बड़ा होने के कारण हमने सोचा था कि हम इसका बचाव कर लेंगे।  पोलार्ड ने हार के बावजूद कहा कि उनकी टीम ने अच्छा क्रिकेट खेला। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी