IPL 2020 : विराट कोहली को Kings XI Punjab के खिलाफ 18वें ओवर में मैच खत्म होने की उम्मीद थी

Webdunia
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (01:23 IST)
शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को यहां आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ 8 विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि उन्हें लगा था कि यह मैच 18वें ओवर में खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़े से दबाव से खेल में कुछ भी संभव है।
 
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए थे। पंजाब ने इसके जवाब में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर 20वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।
ALSO READ: निकोलस पूरन के छक्के से पंजाब 8 विकेट से जीता, IPL में हुआ सांस रोक देने वाला मुकाबला
कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। हमें लगा था कि मैच 18वें ओवर में खत्म हो सकता है। आखिरी ओवरों में थोडा सा दबाव आपको भ्रमित कर सकता है और ऐसे में कुछ भी संभव है।’ 
 
कोहली ने हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उनकी टीम मैच में बेहतर स्थिति में नहीं थी। मैच में 39 गेंद में 48 रन बनाने वाले कोहली ने कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नहीं थे।’ 
 
उन्होंने एबी डिविलियर्स को छठे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा, ‘हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है। हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले।’
ALSO READ: 'कमाल लाजवाब' (KL) राहुल के बाद क्रिस गेल का धमाका, Kings XI Punjab की 8 मैचों में दूसरी जीत
मैच में नाबाद 61 रन की पारी खेलने वाले पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 'मैन ऑफ द मैच' रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम इस लय को बरकरार रखेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि हमें एक बार जीत दर्ज करनी होगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम तालिका में सबसे नीचले क्रम की टीम से कही बेहतर है। आखिरी के ओवरों में मैच करीबी हो गया लेकिन हमें लक्ष्य हासिल करने की खुशी है।
 
राहुल ने कहा, ‘टीम के खिलाड़ियों के कौशल में कोई कमी नहीं है लेकिन हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले से अब तक मौकों को भुनाने में नाकाम रहे है।’ 
 
टूर्नामेंट में सत्र का पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। बल्ले से 53 रन का योगदान देने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं था। यह ‘यूनीवर्स बॉस’ की बल्लेबाजी है, मैं नर्वस कैसे हो सकता हूं।’
 
पारी का आगाज करने वाले गेल इस मैच में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने कहा, ‘टीम ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा और यह कोई मुद्दा नहीं था। सलामी बल्लेबाज हमें अच्छी शुरुआत दिला रहे है और उन्हें छेड़ना अच्छा नहीं है।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख