पूरन ने आईपीएलटी-20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा कि उन्होंने धीमी शुरुआत की, जो स्वीकार्य है, क्योंकि वे काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहे थे। उन्होंने फिर दिखा दिया कि वे महानतम टी-20 बल्लेबाज क्यों हैं। उन्हें रन बनाते हुए देखना शानदार है।