किंग्स इलेवन पंजाब ने KKR को 8 विकेट से हराया, IPL में लगातार 5वीं जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (23:01 IST)
शारजाह। मनदीप सिंह के नाबाद (66) के अलावा क्रिस गेल के तूफानी अर्धशतक (29 गेंद पर 51 रन) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल (IPL 2020) में लगातार 5वीं जीत दर्ज की। यही नहीं उसने प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी आसान बना ली है। अब उसे 2 मैच खेलने हैं। फिलहाल वह 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। केकेआर के भी इतने ही मैचों में 12 अंक है और उसकी संभावना बनी हुई है। मैच के हाईलाइट्‍स.. 

किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया
पंजाब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बनाए 
कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे
मनदीप सिंह 66 रन पर नाबाद, क्रिस गेल 29 गेंदों पर 51 रन पर आउट 
गेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 गगनभेदी छक्के उड़ाए 
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की राह हुई आसान
क्रिस गेल 19वें ओवर में फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे
गेल के आउट होने के समय पंजाब जीत से सिर्फ 3 रन के फासले पर था
मयंक अग्रवाल की जगह शामिल मनदीप सिंह ने मौके का भरपूर फायदा उठाया 

पंजाब को 12 गेंदों में जीत के लिए 3 रन की जरूरत 
मनदीप सिंह 65 और गेल 51 रन पर नाबाद 

मनदीप और गेल के अर्धशतक : पंजाब के दो शेर बल्लेबाजों मनदीप‍ सिंह और क्रिस गेल के अर्धशतकों ने टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। 17 ओवर में पंजाब का स्कोर 1 विकेट खोकर 136 रन। मनदीप सिंह 55 और गेल 50 रन पर नाबाद। पंजाब को 18 गेंदों में जीत के लिए केवल 14 रनों की जरूरत है।

क्रिस गेल का धूम धड़ाका शुरू : क्रिस गेल ने अपने स्वभाव के अनुसार धूम धड़ाका शुरू कर दिया है। गेल ने 18 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 35 और मनदीप सिंह ने 42 गेंदों पर 5 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए हैं। पंजाब का स्कोर 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन। जीत के लिए उसे 150 रनों का लक्ष्य मिला है।

10 ओवर में पंजाब का स्कोर 67/1 : कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार गेंदबाजी के कारण किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी है। मनदीप सिंह 26 और क्रिस गेल 13 रन के निजी स्कोर पर क्रीज में हैं। पंजाब ने पहला विकेट कप्तान केएल राहुल (28) का 7.6 ओवर में 47 के कुल स्कोर पर खोया। राहुल को वरुण चक्रवर्ती ने पगबाधा आउट किया।

कोलकाता ने 20 ओवर में बनाए 149 रन : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए। कोलकाता ने नौंवा विकेट 19:5 ओवर में वरुण चक्रवर्ती का खोया, जिन्हें जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जॉर्डन और बिश्नोई ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
 
अर्धशतक लगाने के बाद शुभमन गिल आउट : कोलकाता नाइट राइडर्स का एक छोर संभालने वाले शुभमन गिल 19वें ओवर में 57 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। गिल को शमी ने निकोलस पूरन के हाथों कैच करवाया। गिल के आउट होने के समय कोलकाता का स्कोर 149 रन था। इसके पूर्व लोकी फर्ग्यूसन 13 गेंदों पर 24 रनों का योगदान देकर आउट हुए थे।
 
17 ओवर कोलकाता का स्कोर 124/7 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांगे हैं। शुभमन गिल 41 गेंदों पर 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 56 रन पर और लोकी फर्ग्यूसन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
 
कोलकाता ने 2 और विकेट खोए : 114 के स्कोर के आते आते कोलकाता ने 2 और विकेट खोए। कमलेश नागरकोटी 6 और पैट कमिंस 1 रन ही बना सके। कमलेश को मुरुगन अश्विन ने बोल्ड किया जबकि कमिंस को रवि बिश्नोई ने पगबाधा आउट करके कोलकाता को मुश्किल में डाला।
 
13 ओवर में कोलकाता का स्कोर 107/5 : 13 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विकेट के एक छोर पर खूंटा गाड़कर बैठे हैं जबकि दूसरे छोर से विकेटों का पतझड़ जारी है। गिल 33 गेंदों पर 48 और कमलेश नागरकोटी 3 रन पर नाबाद हैं।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स मुश्किल में : किंग्स इलेवन पंजाब की शानदार गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने सुनील नरेन (6) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। कोलकाता 101 रन के कुल स्कोर पर 5 प्रमुख बल्लेबाजों को खो चुका है।

कोलकाता ने चौथा विकेट खोया, मोर्गन आउट : कप्तान इयोन मोर्गन के रूप में कोलकाता का चौथा विकेट 9.5 ओवर में 91 रन के कुल स्कोर पर आउट हुआ। उन्हें रवि बिश्नोई ने अपनी स्पिन के जाल में उलझाया। मोर्गन ने 25 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 40 रन की तेज पारी खेली।

एक ही ओवर में शमी ने 2 विकेट लिए : मोहम्मद शमी ने कोलकाता के खेमे में खलबली मचा दी है। उन्होंने दूसरे ओवर में 2 विकेट लिए। पहले उन्होंने राहुल त्रिपाठी को आउट किया और छठी गेंद पर दिनेश कार्तिक को खाता खोलने के पहले ही आउट किया। कार्तिक का कैच केएल राहुल ने लपका। इस तरह कोलकाता 2 ओवर में 10 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका है।
 
राहुल त्रिपाठी को शमी ने पैवेलियन भेजा : पहले झटके से कोलकाता नाइट राइडर्स उभर भी नहीं सका था कि दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने दूसरा झटका दे दिया। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को 7 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के दस्तानों में कैच करवाया। कोलकाता का दूसरा विकेट 10 रन पर गिरा।
 
मैच की दूसरी ही गेंद पर मैक्सवेल को सफलता : मैच की दूसरी ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने नीतीश राणा को खाता खोलने के पहले ही क्रिस गेल के हाथों कैच आउट करवा कर कोलकाता को बड़ा झटका दिया। तब कोलकाता का स्कोर केवल 1 रन ही था। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : किंग्स इलेवन : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगुन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, लोकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी