दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार तथा 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद 11 मैचों में 4 जीत, 7 हार और 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। हैदराबाद को अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा वरना उसका खेल समाप्त हो जाएगा।
दिल्ली अपनी उम्मीदों के लिए बहुत हद तक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर निर्भर है, जो पिछले मैच में 6 रन पर आउट हो गए थे जबकि उससे पिछले के 2 मैचों में उन्होंने नाबाद शतक बनाए थे। दिल्ली को अपनी बल्लेबाजी को सुधारने की जरूरत है, तभी वह हैदराबाद के खिलाफ जीत की उम्मीद कर पाएगी।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के पास अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था लेकिन टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब को 126 रन पर रोकने के बाद हैदराबाद की टीम 114 रन पर लुढ़क गई थी। हैदराबाद ने अपने आखिरी 7 विकेट मात्र 14 रन जोड़कर गंवाए थे। वॉर्नर को अपनी टीम की बल्लबाजी सुधारने के लिए पूरा जोर लगाना होगा वरना उसका बोरिया-बिस्तर बंधने में समय नहीं लगेगा।