IPL-13 : 2008 में मैकुलम की पारी ने बनाया KKR का प्रशंसक : फर्ग्युसन
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (02:36 IST)
अबु धाबी। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) ने खुलासा करते हुए कहा है कि 2008 में पहले आईपीएल (IPL) में अपने देश के ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) की विस्फोटक शतकीय पारी देखने के बाद वह केकेआर के प्रशंसक बन गए। मैकुलम ने केकेआर के लिए खेलते हुए 2008 में आईपीएल के पहले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मात्र 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 158 रन बनाए थे।
मैकुलम इस सत्र में केकेआर के मुख्य कोच हैं। फर्ग्युसन ने कहा, हम जब युवा थे उसी समय से ही आईपीएल देखते आ रहे हैं। जब हम बड़े हो रहे थे तब से ही मैकुलम हमारे हीरो थे। केकेआर के लिए पहले मैच में उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद मेरे लिए केकेआर का प्रशंसक नहीं बनना बड़ा मुश्किल था। मैं काफी उत्साहित हूं। मेरे ख्याल से केकेआर की जर्सी मेरे ऊपर अच्छी लगेगी। हमारी टीम काफी मजबूत है। हम पिछले सत्र में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके थे लेकिन इस वर्ष हमारे पास अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका है।
फर्ग्युसन ने कहा, मैकुलम को पहले सत्र में विस्फोटक तरीके से खेलते हुए देखना सुखद था। हमें नहीं पता था कि आईपीएल इतना बड़ा टूर्नामेंट बनेगा। मेरे ख्याल से न्यूजीलैंड का खिलाड़ी होने के नाते इस माहौल में खेलना थोड़ा अलग है क्योंकि हमारे यहां 20,000 दर्शक काफी होते हैं। जब मैं पहली बार पुणे के लिए खेलने उतरा तो मैदान में काफी दर्शक थे और मैं इतनी शोर-शराबे में खुद को संतुलित नहीं रख पा रहा था। टीवी पर मैच देखना अलग है लेकिन आईपीएल के दौरान मैदान में रहना एक अलग तरह का अनुभव है।
29 वर्षीय फर्ग्युसन ने पिछले साल विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था औऱ वह केकेआर की जर्सी एक बार फिर पहनने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फर्ग्युसन दूसरी बार केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं। वह न्यूजीलैंड से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद क्वारेंटीन में थे और अपना क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़ गए हैं।
फर्ग्युसन ने कहा कि वह केकेआर के कोच मैकुलम के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मैं उनकी कप्तानी में नहीं खेल सका। मैंने कई बार नेट्स पर उन्हें गेंदबाजी की है। वह न्यूजीलैंड के उन खिलाड़ियों में से हैं जो जैसा सोचते हैं वैसे ही खेलते हैं। मैकुलम हमेशा से आक्रामक रहे हैं। मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।
तेज गेंदबाज ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। केकेआर एक ऐसी टीम है जिसने मुझे दोनों हाथों से स्वीकारा और जब मैं पिछले साल वहां पहुंचा था तो टीम ने मुझे तुरंत ही परिवार का हिस्सा होने का एहसास कराया। मैंने टीम में कुछ अच्छे दोस्त बनाए जिनके साथ मेरी दोस्ती टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहती है।
पिछले साल अपने पहले विश्वकप फाइनल के अनुभव पर फर्ग्युसन ने कहा, पिछले साल विश्वकप की भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह एक लंबा टूर्नामेंट था, लेकिन यह बहुत जल्दी बीत गया। भारत में आईपीएल खेलने के बाद सीधे विश्वकप में जाना पड़ा जो मेरे लिए पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी। लेकिन यह काफी उत्साहित था।
29 वर्षीय फर्ग्यूसन ने पिछले साल विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था औऱ वह केकेआर की जर्सी एक बार फिर पहनने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। फर्ग्यूसन दूसरी बार केकेआर की तरफ से खेल रहे हैं। वह न्यूजीलैंड से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने के बाद क्वारेंटीन में थे और अपना क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़े।
फर्ग्यूसन ने कहा कि वह केकेआर के कोच मैक्कुलम के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मैं उनकी कप्तानी में नहीं खेल सका। मैंने कई बार नेट्स पर उन्हें गेंदबाजी की है। वह न्यूजीलैंड के उन खिलाड़ियों में से हैं जो जैसा सोचते हैं वैसे ही खेलते हैं। मैक्कुलम हमेशा से आक्रमक रहे हैं। मैं उनके नेतृत्व में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।
तेज गेंदबाज ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। केकेआर एक ऐसी टीम है, जिसने मुझे दोनों हाथों से स्वीकारा और जब मैं पिछले साल वहां पहुंचा था तो टीम ने मुझे तुरंत ही परिवार का हिस्सा होने का अहसास कराया। मैंने टीम में कुछ अच्छे दोस्त बनाए, जिनके साथ मेरी दोस्ती टूर्नामेंट के बाद भी जारी रहती है।
पिछले साल अपने पहले विश्वकप फाइनल के अनुभव पर फर्ग्यूसन ने कहा, पिछले साल विश्वकप की भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। यह एक लंबा टूर्नामेंट था, लेकिन यह बहुत जल्दी बीत गया। भारत में आईपीएल खेलने के बाद सीधे विश्वकप में जाना पड़ा जो मेरे लिए पूरी तरह से अलग परिस्थितियां थी। लेकिन यह काफी उत्साहित था। Photo courtesy: KKR Twitter