संजू सैमसन ने बताया क्यों हो गए थे निराश, नए प्रयोगों से क्यों नहीं मिल रही थी कामयाबी
सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (12:49 IST)
शारजाह। शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि पिछले 1 साल से बल्लेबाजी में उनकी टाइमिंग अच्छी है लेकिन वे तब काफी निराश हो गए थे, जब उनके कई नए प्रयोगों को कामयाबी नहीं मिल सकी।
सैमसन ने पिछली 2 पारियों में आक्रामक 74 और 85 रन बनाए। मैं 1 साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैंने कई चीजें आजमाई थीं लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। उसके बाद काफी आत्ममंथन किया और खूब मेहनत की।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 'मैन ऑफ द मैच' सैमसन ने कहा कि मैं पिछले साल से ही अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। मैं बहुत अच्छी मनोदशा में हूं और अपने खेल में किसी तरह का बदलाव नहीं चाहता हूं। मैंने यह हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने खुद से कहा कि मेरे पास इस शानदार खेल में 10 साल हैं और मुझे इन 10 वर्षों में सब कुछ झोंक देना है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया की 1 ओवर में 5 छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को पंजाब के खिलाफ दर्ज की गई रिकॉर्ड जीत को विशेष करार दिया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से 2 विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने 6 विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया। उसकी जीत के नायक सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे। तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा।
स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि यह जीत विशेष है। क्या ऐसा नहीं है? तेवतिया का कोटरेल के खिलाफ दिखाया गया प्रदर्शन लाजवाब था। हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था, वही कोटरेल के ओवर में दिखा। उसने जज्बा दिखाया। उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोटरेल पर लगाए गए छक्कों से हमने वापसी की। इसके बाद जोफ्रा (आर्चर) ने फिर से लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पिछले मैच में 4 छक्के लगाए थे और आज 2 छक्के लगाए। इससे पहले गेंदबाजों ने भी अच्छी वापसी की, क्योंकि एक समय लग रहा था कि हमें 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा।
स्मिथ ने सैमसन की तारीफ भी की जिन्होंने जोस बटलर का विकेट जल्दी निकलने के बाद कप्तान के साथ 81 रनों की साझेदारी की थी। स्मिथ ने कहा कि संजू बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा था। वह हर किसी पर से दबाव हटा रहा था। यहां मैदान छोटा था लेकिन उसके शॉट किसी भी मैदान पर 6 रन के लिए जाते।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम को हार के बावजूद निराश होने की जरूरत नहीं है। यही टी-20 क्रिकेट है। हमने कई बार ऐसा देखा है। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। हमने कई चीजें अच्छी कीं लेकिन आपका जीत का श्रेय उन्हें देना होगा। दबाव में गेंदबाज गलतियां कर सकते हैं। हमें मजबूत वापसी करनी होगी।
मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं। एक मैच बुरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि ऐसा टूर्नामेंट के शुरू में हुआ है। हम मजबूत वापसी कर सकते हैं। इस तरह के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर वास्तव मायने नहीं रखता। गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं। (भाषा)