उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस पीढ़ी में शॉट्स में विविधता बेहद जरूरी है। मुझे 5 महीने का समय मिला तो मैंने ब्रेक में उस पर काफी काम किया। सैमसन ने कहा कि मैंने अपनी फिटनेस, खुराक और ट्रेनिंग पर बहुत मेहनत की। इसके अलावा दमखम पर भी काम किया, क्योंकि मेरे खेल में इसकी अहम भूमिका है।'