CSK के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना की IPL में उतरने की बैचेनी बढ़ी

Webdunia
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (19:41 IST)
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के धाकड़ बल्लेबाज सुरैश रैना (Suresh Raina) की 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (UAE) में होने जा रहे आईपीएल के 13वें सत्र (IPL-13) में मैदान पर उतरने की बैचेनी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि अब मैं इसका ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता। 
 
कप्तान धोनी के साथ शेयर की तस्वीर : इंस्टाग्राम पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के साथी खिलाड़ी मुरली विजय के साथ चेन्नई की जर्सी में फोटो शेयर की। रैना ने पोस्ट में लिखा, 'मैदान में उतरने के लिए उलटी गिनती शुरु हो गई है और मैं हर मिनट इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं आईपीएल के 13वें सत्र के शुरु होने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'
 
प्रशंसकों से रहेंगी दूरियां : सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है वो पुरानी है, जब वे अपने फैंस से हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण केवल रैना ही नहीं, बल्कि आईपीएल की सभी टीमों के खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और वे अपने प्रशंसकों से मिल भी नहीं पाएंगे, हाथ मिलाना तो बहुत दूर की बात है। 
 
गाजियाबाद में रैना ने किया अभ्यास : कोरोना वायरस के कारण गत 4 महीने से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और खिलाड़ी अपने घर में रह रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलने और आईपीएल की घोषणा के बाद खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है। इसी कड़ी में रैना गाजियाबाद में अभ्यास कर रहे हैं।
रोहित और विराट ने भी किया वर्कआउट : रैना अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं, जो आईपीएल के आयोजन को लेकर रोमांचित हैं, बल्कि आईपीएल की सभी 8 फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ी उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब वे यूएई के मैदानों पर उतरेंगे। सबसे ज्यादा 4 बार आईपील का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने लॉकडाउन की छूट के दौरान भी अपनी फिटनेस बरकरार रखी जबकि विराट कोहली ने भी वर्कआउट किया है।
 
प्रत्येक टीम में होंगे 24 खिलाड़ी : इस बार आईपीएल में हिस्सा ले रही प्रत्येक टीम में 24 खिलाड़ी होंगे। साथ ही साथ टीम के साथ एक डॉक्टर का होना अनिवार्य किया गया है ताकि किसी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल उसे उपचार मुहैया करवाया जा सके। यही नहीं, हर खिलाड़ी के 4 कोरोना टेस्ट भी लिए जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख