उन्होंने आईपीएल में 201 छक्के लगाने का गौरव भी हासिल हो गया है। लेकिन उनसे आगे खड़े हैं महेंद्र सिंह धोनी जिनके आईपीएल में सर्वाधिक 212 छक्के हैं। गौरतलब है कि यह दोनों ही अभी अपनी टीम के लिए तेजी से रन बना रहे हैं। देखना होगा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद धोनी ही पहले नंबर पर रहते हैं या रोहित उन्हें पछाड़ देते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पहले और दूसरे स्थान के बाद इस रिकॉर्ड पर तीसरे नंबर का बल्लेबाज भी एक भारतीय ही है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना जो कि निजी कारणों से इस संस्करण का हिस्सा नहीं बन पाए हैं, अब तक अपने आईपीएल के सफर में 194 छक्के लगा चुके हैं।