अश्विन केवल एक ओवर कर पाए, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। इसके बाद वह चोटिल होकर मैदान छोड़कर बाहर चले गए लेकिन अय्यर ने संकेत दिए कि वह अगले मैच में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, अश्विन ने कहा कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएंगे लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है। अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल की जमकर प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। राहुल ने कहा, यह हमारा पहला मैच था और हमने इससे काफी कुछ सीखा। मयंक ने अविश्वसनीय पारी खेली और मैच को इतना करीब ले गए। वह टेस्ट मैचों में अच्छा कर रहे हैं और मैच को इतना करीब लाने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, परिणाम जो भी रहा, कप्तान होने के नाते मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। हम अपनी रणनीति पर कायम रह लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की। जब स्कोर 5 विकेट पर 55 रन था, तब भी हम सकारात्मक बने रहे।