मोहम्मद शमी के दूसरे ओवर में शिखर धवन रनआउट हो गए। अगर वे अर्द्धशतक बना देते तो रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। धवन सिंगल लेने बाहर निकले लेकिन दूसरे छोर से पृथ्वी की गफलत के बाद धवन जब तक दोबारा क्रीज में लौटते, तब तक विकेटकीपर केएल राहुल बेल्स गिरा चुके थे। दिल्ली का पहला विकेट 6 रन पर गिरा।