IPL 2021 में बैंगलोर का सफर समाप्त, कोलकाता 4 विकेट से जीती एलिमिनेटर
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (23:09 IST)
शारजाह:कैरेबियाई आलराउंडर सुनील नारायण (21 रन पर चार विकेट और 26 रन ) के दमदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सोमवार को चार विकेट से हराकर आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
इस हार के साथ विराट का बेंगलुरु को एक बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने का सपना टूट गया। विराट की कप्तानी में बेंगलुरु कभी आईपीएल को खिताब नहीं जिता पाए। विराट इस टूर्नामेंट के बाद आईपीएल टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इस टूर्नामेंट के बाद यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद वह भारत की टी 20 टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे।
कोलकाता ने बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 138 रन पर रोकने के बाद 19.4 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बनाकर जीत अपने नाम की। कोलकाता का बुधवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला होगा जिसकी विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।
कोलकाता के अबूझ स्पिनर सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन पर चार विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 138 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया।
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाये। विराट को नारायण ने टीम के 88 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में बोल्ड आउट किया। विराट ने देवदत्त पडिकल के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े। पडिकल 18 गेंदों में दो चौकों के सहारे 21 रन बनाकर लौकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हुए। श्रीकर भरत 16 गेंदों में नौ रन बनाकर नारायण की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट हुए। भरत का विकेट 69 और विराट का विकेट 88 के स्कोर पर गिरा।
ग्लेन मैक्सवेल 18 गेंदों में एक चौके के सहारे 15 रन बनाकर नारायण का चौथा शिकार बने। नारायण ने इससे पहले एबी डिविलियर्स को भी बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। डिविलियर्स ने नौ गेंदों पर एक चौके के सहारे 11 रन बनाये। शाहबाज अहमद 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर फर्ग्युसन का दूसरा शिकार बने। डेनियल क्रिस्टियन आठ गेंदों में एक चौके के सहारे नौ रन बनाकर पारी के आखिरी ओवर में रन आउट हुए। हर्षल पटेल छह गेंदों में आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता की तरफ से नारायण ने चार ओवर में 21 रन पर चार विकेट और फर्ग्युसन ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता को शुभमन गिल ने 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी। वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में एक छक्के के सहारे 26 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी छह रन बनाकर आउट हुए जबकि नीतीश राणा ने 25 गेंदों पर 23 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।
सुनील नारायण ने मात्र 15 गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 26 रन ठोके। दिनेश कार्तिक 12 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद पांच और शाकिब अल हसन ने नाबाद नौ रन बनाकर कोलकाता को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी।नारायण को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।(वार्ता)