जब से ग्लेन मैक्सवेल पंजाब की जगह बैंगलोर से खेलने लग गए हैं उनका अंदाज ही बदल गया है। कहां पिछले सीजन वह एक भी छक्का लगाने में नाकाम दिखे कहां इस बार वह बैंगलोर की ओर से लगातार तूफानी पारी खेल रहे हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब कि खिलाफ 33 गेंदों पर 57 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। मैक्सवेल और डिविलियर्स ने चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 73 रन ठोक डाले जो दोनों टीमों में जीत का अंतर रहा। मैक्सवेल ने इस बार के आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया।
लगता है पंजाब फ्रैंचाइजी द्वारा रीटेन ना किए जाने का मैक्सवेल में अभी तक गुस्सा भरा पड़ा है। पंजाब के खिलाफ हुए पहले मैच में उनको पहली गेंद पर ही हरप्रीत ब्रार ने बोल्ड कर दिया था और वह पवैलिनयन लौट गए थे। पहले मैच में आउट होने के बाद वह कई समय तक पिच पर खड़े भी रहे थे, उनके हवाभाव से ऐसा लग रहा था कि वह अपना बदला पूरा नहीं कर सके।लेकिन कल उन्होंने कोई गलती नहीं की।
फीका गया था IPL 2020
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2020 में बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि ग्लेन मैक्सवेल 10 करोड़ की चियरलीडर हैं। पंजाब की ओर से खेलने वाले मैक्सवेल ने पूरे टूर्नामेंट में 15 की औसत से कुल 108 रन बना पाए थे और महज 3 विकेट ले पाए थे। इस टूर्नामेंट में वह एक छक्का भी नहीं लगा सके थे। यही कारण था कि पंजाब ने उनको अगले सत्र की नीलामी के लिए रीलीज कर दिया था। (वेबदुनिया डेस्क)