हैदराबाद ने टॉस जीता और पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया
शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (18:55 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना फॉर्म तलाश रही हैं। पंजाब किंग्स की स्थिती तो खराब है ही लेकिन हैदराबाद की स्थिती काफी दयनीय है।
पिछला मैच हारने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं जीता हुआ मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के टीम सिलेक्शन की खासी आलोचना हुई थी। इस कारण आज टीम में 3 बदलाव हैं।
फैबियन एलेन की जगह क्रिस गेल, पोरेल की जगह रवि विश्नोई और आदिल रशीद की जगह नैथन इलिस को मौका दिया गया है। इलिस आज पंजाब किंग्स की ओर से अपना पहला मैच खेलेंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद पंजाब किंग्स पर काफी भारी है और यह उनके लिए आज प्रेरणा का काम कर सकता है। हैदराबाद ने पंजाब से 12 बार मैच जीता है जबकि पंजाब सिर्फ 5 बार मैच जीतने में सफल हुई है।