IPL 2021:हारी बाजी जीता बैंगलोर, हैदराबाद को दी 6 रनों से मात

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (23:05 IST)
शाहबाज अहमद (सात रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में बुधवार को छह रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
बेंगलुरु ने आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ( 57) के शानदार अर्धशतक और कप्तान विराट कोहली की 33 रन की पारी से आठ विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर चेन्नई की मुश्किल विकेट पर हैदराबाद को नौ विकेट पर 143 रन पर थाम लिया।
 
शाहबाज अहमद ने पारी के 17वें ओवर में तीन बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो, मनीष पांडेय और अब्दुल समद को पवेलियन भेजा। यह ओवर अंत में निर्णायक साबित हुआ। बेंगलुरु ने 18वें ओवर में विजय शंकर, 19 वें ओवर में जैसन होल्डर और 20वें ओवर में राशिद खान और शाहबाज नदीम का शिकार किया और हैरतअंगेज हासिल कर ली ।
<

Yet another sensational finish at The Chepauk as #RCB beat #SRH by 6 runs.

Scorecard - https://t.co/apVryOzIWv #SRHvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/G3cVkk4GJr

— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2021 >
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मैक्सवेल ने जैसन होल्डर की पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान विराट ने 29 गेंदों पर 33 रन में चार चौके लगाए। विराट और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
 
शाहबाज अहमद ने 10 गेंदों पर 14 रन में एक छक्का लगाया। ओपनर देवदत्त पडिकल ने 13 गेंदों पर 11 रन में दो चौके लगाए। वाशिंगटन सुंदर ने आठ रन और काइल जेमिसन ने 12 रन बनाये।
 
हैदराबाद की तरफ से जैसन होल्डर ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट निकाले। भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
<

A tough day at the office. We go again on 17th.#SRHvRCB #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/aNTE3YUTwZ

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2021 >
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। मैक्सवेल ने जैसन होल्डर की पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 41 गेंदों पर 59 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान विराट ने 29 गेंदों पर 33 रन में चार चौके लगाए। विराट और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।
 
शाहबाज अहमद ने 10 गेंदों पर 14 रन में एक छक्का लगाया। ओपनर देवदत्त पडिकल ने 13 गेंदों पर 11 रन में दो चौके लगाए। वाशिंगटन सुंदर ने आठ रन और काइल जेमिसन ने 12 रन बनाये।
 
हैदराबाद की तरफ से जैसन होल्डर ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर दो विकेट निकाले। भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने ओपनर रिद्धिमान साहा को तीसरे ओवर में टीम के 13 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडेय ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। अपना अर्धशतक पूरा कर चुके वार्नर ने काइल जेमिसन की गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन को आसान कच थमाया। वार्नर ने 37 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और और एक छक्का लगाया।

 
शाहबाज अहमद पारी का 17 वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर में तीन विकेट निकालकर उन्होंने मैच का नक्शा बदल डाला। इसके बाद रन बढ़ते रहे और स्कोरिंग के मौके कम होते रहे। हैदराबाद ने 18वें और 19 वें ओवर में एक-एक विकेट गंवाया। पारी के आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन राशिद खान इस ओवर में रन आउट हो गए जबकि शाहबाज नदीम आउट हो गए और बेंगलुरु ने कल के मुंबई इंडियंस के अंदाज में वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली। बेंगलुरु की पारी में शानदार अर्धशतक बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।(वार्ता)