तीसरी बार IPL में चेन्नई ने अपनी पहली जीत पंजाब के खिलाफ हासिल की, जानिए मैच की 10 बड़ी बातें
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (23:46 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच का मुकाबला एकतरफा रहा। पहले यह सोचा जा रहा था कि पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हरा देगी क्योंकि कागज पर पंजाब बेहतर है लेकिन कागज से पहले मैदान पर प्रदर्शन दिखाना पड़ता है जो पंजाब किंग्स आज नहीं दिखा पायी।
टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा किया औ पंजाब किंग्स को सिर्फ 106 रनों पर रोक दिया। जवाब में चेन्नई ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जान लेते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें।
1) राहुल चाहर ने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 13 गेंदो में 4 विकेट लिए।
2) महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में बतौर खिलाड़ी चेन्नई के लिए 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने।
3) इस मैच में किसी खिलाड़ी का अर्धशतक नहीं लगा। आईपीएल 2021 का यह दूसरा ऐसा मैच है।
4) चेन्नई सुपर किंग्स के सभी खिलाड़ी कैच आउट हुए।
5) रितुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर आउट हुए पहले मैच में भी उन्होंने इतने ही रन बनाए थे।
6) महेंद्र सिंह धोनी 2 मैचों के बाद भी आईपीएल 2021 में खाता नहीं खोल पाए हैं। पहले मैच में वह 0 पर आउट हुए थे और आज उनकी बल्लेबाजी नहीं आयी।
7)तीसरी बार आईपीएल में चेन्नई ने अपनी पहली जीत पंजाब के खिलाफ हासिल की।
8) यह बची हुई गेंदो के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स की चौथी सबसे बड़ी जीत है।
9) दीपक चाहर ने 4 ओवरों में 18 गेंदो पर रन ही नहीं दिया।