अय्यर की बेहतरीन पारी के बावजूद कोलकाता पंजाब के खिलाफ बना पाया सिर्फ 165 रन

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (21:01 IST)
सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (67) के शानदार अर्धशतक और राहुल त्रिपाठी (34) तथा नीतीश राणा (31) की आतिशी पारियों से कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन का स्कोर बना लिया।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पंजाब को पहली सफलता जल्द ही मिल गयी जब ओपनर शुभमन गिल को सात रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोलकाता का पहला विकेट 18 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद अय्यर और त्रिपाठी ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। त्रिपाठी ने 26 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

अय्यर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए। वह 49 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 67 रन बनाकर टीम के 120 के स्कोर पर आउट हुए। अय्यर को लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया।

पंजाब ने इसके बाद कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को दो रन पर आउट किया जबकि टिम सीफर्ट दो रन बनाकर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में 11 रन बनाकर कोलकाता को 165 तक पहुंचाया।पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 32 रन पर तीन विकेट और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 22 रन पर दो विकेट लिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी