वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 मई 2024 (19:24 IST)
gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना (Gold) 200 रुपए की बढ़त के साथ 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव चल रहा है। चांदी (Silver) में भी 700 रुपए का उछाल आया है।

ALSO READ: Gold : 666 करोड़ रुपए का 810 किलो सोना नदी में डूबा, फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी कहानी
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 700 रुपए के उछाल के साथ 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ALSO READ: 20 फीसदी महंगा हुआ सोना, 2024 के पहले 3 माह में क्यों बढ़ी मांग?
 
दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 200 रुपए अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था,  जो पिछले बंद भाव से 7 डॉलर की बढ़त है।

ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी 500 रुपए उछली
 
गांधी ने कहा कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है।
 
हमास इजराइल युद्ध का प्रभाव : उन्होंने कहा कि इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया। गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजराइल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सुरक्षित पनाहगाह परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई। चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी