टॉस, लचर बल्लेबाजी, टीम की हार, भुलाने लायक रहा धवन के लिए पंजाब की कप्तानी का पहला IPLमैच

रविवार, 17 अप्रैल 2022 (22:43 IST)
पंजाब किंग्स के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाले मैच से पहले मयंक अग्रवाल चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर शिखर धवन अपनी टीम की अगुवाई करने उतरे लेकिन आज शुरु से ही उनको किस्मत का साथ नहीं मिला। पहले वह टॉस हार गए और वह बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे।

पंजाब की टीम ने लियाम लिविंगस्टोन की 33 गेंदों पर 60 रन की पारी के बावजूद आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन बनाए तथा इस बीच छह विकेट गंवाने से निर्धारित 20 ओवर में 151 रन पर आउट हो गयी। लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की।

सनराइजर्स के सामने 152 रन का लक्ष्य था जो उसने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। राहुल त्रिपाठी (22 गेंदों पर 34, चार चौके, एक छक्का) और अभिषेक शर्मा (25 गेंदों पर 31 रन, तीन चौके, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की जबकि निकोलस पूरन (30 गेंदों पर नाबाद 35, एक चौका, एक छक्का) और एडेन मार्कराम (27 गेंदों पर नाबाद 41, चार चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (आठ) किसी भी समय सहज नहीं दिखे और कैच का अभ्यास करवाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। उनके जाने के बाद लगातार विकटों का सिलसिला जारी रहा।

हालांकि सिर्फ कप्तान ही नहीं इस हार के जिम्मेदार कुछ और भी खिलाड़ी रहे। जॉनी बेरेस्टो आज फिर फेल हो गए। सुचित ने जॉनी बेयरस्टॉ (12) को पगबाधा करके पंजाब का कुल स्कोर तीन विकेट पर 48 रन कर दिया था।

इसके अलावा गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही। पिच धीमी थी और गेंद रुक कर आ रही थी। लेकिन इसका फायदा नए नवेले वैभव अरोरा नहीं उठा पाए उन्होंने अपने 3.5 ओवरों के स्पैल  में 9.13 की इकॉनोमी से 35 रन दिए। विजयी छक्का भी उन्ही की गेंद पर पड़ा था।

हैदराबाद के लिए उमरान बने हीरो

उमरान मलिक ने पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में कोई रन नहीं दिया। इस बीच एक रन आउट सहित चार विकेट गिरे। मलिक ने 28 रन देकर 4 विकेट लिये।

जितेश शर्मा (11) ने मलिक का स्वागत दो चौकों से किया था लेकिन कुछ गेंदो बाद शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर वापस गेंदबाज को आसान कैच दे बैठे। पंजाब के आखिरी पांच बल्लेबाजों में केवल ओडियन स्मिथ (13) ही खाता खोल पाए, उनको भी उमरान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

इसके बाद उन्होंने अंतिम ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा को 0 पर बोल्ड किया और इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया।

पारी का अंतिम ओवर मेडन डालने का रिकॉर्ड बनाया

इरफान पठान (2008), लसिथ मलिंगा (2009) और जयदेव उनादकट (2017) के बाद मलिक चौथे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में पारी का आखिरी ओवर मेडन किया।

भुवनेश्वर ने चटकाए 3 बड़े विकेट

भुवनेश्वर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये।भुवनेश्वर ने पारी की शुरुआत में कप्तान शिखर धवन को आउट किया। अंतिम क्षणों में शाहरूख (26 रन) भुवनेश्वर की गेंद हवा में लहराकर स्लॉग ओवरों के शुरू में ही पवेलियन लौट गये। इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (60 रन) को भी आउट कर दिया जिनका केन विलियमसन ने खूबसूरत कैच लिया।

पूरन और मार्कराम की साझेदारी रही अहम

पूरन और मार्कराम ने सहजता से रणनीतिक बल्लेबाजी की। इस बीच पूरन ने लिविंगस्टोन पर छक्का लगाकर रन और गेंद के बीच का अंतर कम किया।

सनराइजर्स को आखिरी चार ओवर में 31 रन चाहिए थे। पूरन और मार्कराम ने लंबे शॉट खेल़ने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया। मार्कराम ने वैभव अरोड़ा पर पहले चौका और फिर लांग ऑफ पर विजयी छक्का लगाया।

सनराइजर्स की यह छह मैचों में चौथी जीत है जबकि पंजाब को इतने ही मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी