आंद्रे रसेल ने कराई कोलकाता की वापसी, गुजरात बना पाई 156 रन

Webdunia
शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (17:27 IST)
आंद्रे रसेल की अंतिम ओवर की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 9 विकटों पर सिर्फ 156 रन बनाने दिए।गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या (67 रन) के अर्धशतक की बदौलत शनिवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट पर 156 रन बनाये।

पंड्या के अलावा डेविड मिलर ने 27 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 25 रन का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 17 रन बनाये।

केकेआर के लिये टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आये आंद्रे रसेल ने पांच रन देकर चार विकेट झटके।

एक समय हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि गुजरात 175 रनों से ज्‍यादा रन बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हार्दिक अर्धशतक बनाने में जरूर कामयाब रहे, लेकिन यह नाकाफी ही रहे। अंतिम 17 गेंद के अंदर 6 विकेट और छह गेंद के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं गुजरात ने।

रसेल ने पहली गेंद पर अभिनव मनोहर, दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन, पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया और छठी गेंद पर यश दयाल के विकेट झटक लिए। रसेल ने एक ओवर में छह रन खर्च कर चार विकेट झटके।

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। ओपनर रिद्धिमान साहा ने 25 गेंदों पर 25,डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 27 और राहुल तेवतिया ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाये।कोलकाता की तरफ से रसेल के अलावा टिम साउदी ने 24 रन पर तीन विकेट लिए। उमेश यादव और शिवम मावी को एक एक विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख