चेन्नई और कोलकाता के इन खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए यह हो सकती है परफेक्ट ड्रीम 11 टीम

शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:16 IST)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स पहले मुकाबले में भिड़ने को तैयार रहेंगे। दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान हैं। जहां मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने 12 करोड़ में खरीदे गए श्रेयस अय्यर को कप्तान चुना है तो वहां चेन्नई ने इस सत्र के सबस महंगे खिलाड़ी (नीलामी और रीटेन मिला कर) रविंद्र जड़ेजा को कप्तान बनाया है।

ड्रीम 11 बनाने के लिए खिलाड़ी का फॉर्म और रिकॉर्ड दोनों ही देखना पड़ता है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह दोनों खिलाड़ी ही ड्रीम 11 का हिस्सा होने चाहिए। इसके अलावा और कौन कौन से खिलाड़ी देगें आपको मोटा दाम आइए जानते हैं।
Koo App
captains, and a new beginning! #Jadeja or #ShreyasIyer - who’ll make the right moves to complete the task?  #TATAIPL, #CSKvKKR | #YehAbNormalHai | Mar 26, Match: 7:30 PM | Star Sports 1/1HD/1 Hindi/1HD Hindi/Select 1/Select 1HD/Star Gold/Gold HD/Gold 2/Disney+Hotstar - Star Sports India (@StarSportsIndia) 26 Mar 2022
विकेटकीपर- कोलकाता और चेन्नई की जो कमजोर कड़ी है वह है उनके विकेटकीपर्स। महेंद्र सिंह धोनी भले ही बड़े खिलाडी हो लेकिन वह सिर्फ अंत में आकर 15-20 रन बनाने लायक ही बचे हैं। वहीं कोलकाता के बाबा इंद्रजीत में रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा दिया था। भले ही उनका नाम छोटा है लेकिन यह मंच सबको बड़ा बना देता है। इस कारण बाबा इंद्रजीत को टीम में शामिल कर सकते हैं।

बल्लेबाज- चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह पिछले सत्र में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके अलावा कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर जो जबरदस्त फॉर्म में उन्हें टीम में रखना ही चाहिए। तीसरे बल्लेबाज के तौर पर नीतीश राणा को खिलाया जा सकता है जिनका पिछला सत्र खासा अच्छा रहा है।

ऑलराउंडर- रविंद्र जड़ेजा को इस वर्ग में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिछले सत्र में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया था। इसके अलावा चेन्नई के ही शिवम दुबे को शामिल किया जा सकता है। वहीं कोलकाता के वैंकटेश अय्यर को भी पहली फुर्सत में शामिल किया जाना चाहिए  क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी घातक हैं।  सुनील नारायण को भी उनके नाम और काम के लिए टीम में जगह दी जा सकती है।

गेंदबाज- पिछले वर्गों में देशी खिलाड़ियों की भरमार रही तो इस वर्ग में आपको विदेशी खिलाड़ी लेने ही पड़ेंगे। चेन्नई के क्रिस जॉर्डन को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि अगर उनकी बल्लेबाजी आ गई तो वह लंबे शॉट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा चेन्नई के ही तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को भी शामिल क्या जाना चाहिए। कोलकाता के मोहम्मद नबी को भी टीम में रखना पड़ेगा, हालांकि वह हर बार निराश नहीं करते हैं।

ड्रीम 11- बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रविंद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, वैंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने,  मोहम्मद नबी

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी