जीत में लखनऊ के यह 3 खिलाड़ी रहे नवाब, चेन्नई के यह 3 खिलाड़ी रहे खराब

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (00:05 IST)
एक बेहद रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकटों से हराकर आईपीएल 2022 की पहली जीत दर्ज की। यह इस सत्र का ही नहीं बल्कि लखनऊ टीम की पहली जीत है। गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

यह बने रिकॉर्ड्स

एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड आज ड्वेन ब्रावो ने बनाया। आज उन्होंने मैच के 18वें ओवर में जब दीपक हुड्डा को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया तो आईपीएल में उनके सर्वाधिक विकेट हो गए। ड्वेन ब्रावो का यह 171वां विकेट था। इससे पहले सर्वाधिक विकेट मुंबई इंडियन्स के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा के पास थे (170 विकेट)

लखनऊ के यह 3 खिलाड़ी बने नवाब

लखनऊ सुपर जाएंट्स को प़ॉवरप्ले में सबसे ज्यादा 73 रन देने पड़े। लेकिन मैच में बीच बीच में विकेट दिलवाते रहे लेग स्पिनर रवि विश्नोई। विश्नोई ने पहली विकेट तो अपने डायरेट हिट से ही दिलवा दी। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया। इसके बाद रॉबिन उथप्पा को 50 रनों के स्कोर पर उन्होंने पगबाधा कर बड़ी सफलता दिलाई। अंबाती रायडू को उन्होंने 27 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।अपने 4 ओवर के स्पैल में उन्होंने सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट लिए। वह लखनऊ के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

211 रनों का पहाड़ रूपी लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को बेहतरीन शुरुआत दी विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने उन्होंने पहले 10 ओवरों में जमीनी शॉट्स लगाए। यही कारण रहा कि बिना 1 छक्का लगाए वह 45 गेंदो में 61 रन बना पाए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए।

ओपनर डि कॉक ने अपना काम किया तो इविन लुइस ने फिनिशर की भूमिका निभाई। वह क्रीज पर 12वें ओवर में आए थे जब मनीष पांडे का विकेट गिरा था और तब लखनऊ को करीब 100 से ज्यादा रन चाहिए थे। कुछ देर बाद कॉक भी चले गए। लुईस ने बल्लेबाजों के साथ साझेदारी की और हिटिंग जारी रखी। 23 गेंदो पर लुईस ने 55 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

चेन्नई के लिए यह 3 खिलाड़ी रहे खराब

चेन्नई के लिए लगभग पूरा मैच उनके गेंदबाजों ने हरवा दिया। ड्वेन ब्रावो ने भले ही एक विकेट लेकर आज मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा हो लेकिन गेंदबाजी में वह आज लचर ही रहे। अपने 4 ओवरों के कोटे में उन्होंने 8.75 की इकॉनोमी से 35 रन दिए।

अपना पूरा कोटा करने वाले चेन्नई के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे तुषार देशपांडे। उन पर लखनऊ के बल्लेबाजों ने जमकर धावा बोला। अपने 4 ओवर के स्पैल में उन्होंने 10 की इकॉनोमी से 40 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया।

तुषार की तरह ही एक और युवा पर लखनऊ के बल्लेबाजों का कहर टूटा। मुकेश चौधरी के 3.3 ओवर में 11. 75 की इकॉनोमी से 39 रन गए। हालांकि यह दोनों काफी युवा हैं और बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेल रहे हैं लेकिन इस स्तर पर मौके को भुनाना खिलाड़ी पर निर्भर होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी