बैंगलूरू के नए कप्तान ने खेली धुंआधार पारी, नहीं खलने दी एबी की कमी
रविवार, 27 मार्च 2022 (21:15 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला काफी खास था। इसका पहला कारण तो यह कि करीब 9 साल बाद विराट कोहली एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे। दूसरा यह कि आज बैंगलोर की टीम में एबी डीविलियर्स नहीं थे क्योंकि वह हर प्रारूप की क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे।
लेकिन उनके दोस्त और बैंगलूरू के नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने एबी डी की कमी महसूस नहीं होने दी और करीबन वैसी ही पारी उन्होंने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली जिससे बेंगलूरू ने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 2 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य बना लिया। अभी तक यह इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर है।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) के विस्फोटक अर्धशतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) की तूफानी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले 2022 आईपीएल मैच में 20 ओवर में दो विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बना लिया।
बेंगलुरु ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा बल्लेबाज अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने विशाल स्कोर सुनिश्चित किया।
डु प्लेसिस ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्हाेंने तीन चौकों और सात छक्कों के दम पर 57 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली। 168 के स्कोर पर उनके आउट हाेने के बाद कोहली और कार्तिक ने आतिशी तरीके से खेलना जारी रखा। बल्लेबाजों ने कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु ने आखिरी 10 ओवरों में लगभग 14 के रन रेट के साथ 135 रन बनाए। 13वें और 14वें ओवर में क्रमश: 23 और 21 रन आए।
कोहली ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 41, जबकि कार्तिक ने तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह और राहुल चहर थोड़े किफायती रहे, जिन्हें एक-एक विकेट भी मिला।