वैसे तो लगभग हर बल्लेबाज की यॉर्कर गेंद कमजोरी होती है लेकिन लगता है ईशान किशन के खिलाफ यॉर्कर गेंद का उपयोग करने से विकेट मिलने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा दो दिन में दे खा गया है।
मुंबई और चेन्नई के मैच शुरु होने से करीब 24 घंटे पहले मुंबई इंडियन्स ने एक रणनीतिक भूल कर दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए एक वीडियो अपलोड कर दिया।
मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन पहले मैच को छोड़कर अगले पांच मैचों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 191 से अधिक रन बनाये हैं। अब वक्त है कि वह अपनी खरीदी को न्यायोचित ठहराएं। कल तो वह 0 पर आउट हो गए जिससे उनका औसत (31.83) और नीचे आ गया।इन 191 रनों की स्ट्राइक रेट भी कोई बहुत खास नहीं है। 116.46 की स्ट्राइक रेट टी-20 में बहुत मामूली होती है।