हार्दिक पंड्या के अर्धशतक पर भारी पड़ी केन विलियमसन की कप्तानी पारी

Webdunia
मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (00:24 IST)
कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी  के बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

विलियमसन ने अभिषेक शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए राहुल त्रिपाठी (17) के साथ 40 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। बाकी कसर पूरन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर पूरी कर दी।

गुजरात ने कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी से सात विकेट पर 162 रन बनाये थे।  हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर गुजरात को पहली बार हार का स्वाद चखाया। गुजरात की चार मैचों में यह पहली हार है।

हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा जबकि अभिनव मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके की मदद से 35 रन बनाये। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

यह बने रिकॉर्ड्स

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा केन विलियमसन ने आईपीएल में अपना 11 वां अर्धशतक जड़ा। विदेशी कप्तानों में 50 पार जाने के मामले में वह अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट (12) और डेविड वॉर्नर (27) से ही पीछे हैं।

हैदराबाद के इन खिलाड़ियों  के कारण आयी जीत

हैदराबाद की टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का संभल कर पीछा करना शुरू किया। टीम ने शुरुआती चार ओवर में सिर्फ 11 रन बनाये  लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी का स्वागत चौके और छक्के से किया।

विलियमसन ने 13वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर जरूरी रनगति को कम किया।विलियमसन ने हमवतन फर्ग्युसन के खिलाफ 16वें ओवर में शानदार स्कूप शॉट से छक्का लगाकर 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन हार्दिक ने अगले ओवर में एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह तेवतिया को कैच थमा बैठे। विलियमसन ने 46 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़कर 57 रन बनाए। उनको इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

पावर प्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आये थंगारासु नटराजन ने साई सुदर्शन (11 रन)  को पवेलियन भेजा। नटराजन और हैदराबाद के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर हार्दिक ने गुजरात के लिए अपना पहला अर्धशतक लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर राशिद खान बोल्ड हो गये। नटराजन ने 34 रन पर 2 विकेट लिए।

गुजरात के इन खिलाड़ियों के कारण आयी पहली हार

इस टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे लॉकी फर्गुयसन का आज बुरा दिन रहा। वह गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। 11.5 की इकॉनोमी से उन्होंने 4 ओवरों में 46 रन लुटाए।

इसके अलावा डेविड मिलर के सामने आज साझेदारी करने और दबाव में प्रदर्शन करने का मौका मिला था। लेकिन आज वह सिर्फ 15 गेंदो में बिना चौके छक्के के साथ 15 गेंदो में 12 रन बना पाए।

पूरन का प्रहार बना टर्निंग प्वाइंट

हैदराबाद को आखिरी तीन ओवर में 28 रन की दरकार थी। पूरन ने फर्ग्युसन के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर 18वें ओवर से 15 रन बटोर जरूरी रन और गेंद के फासले को कम कर दिया।उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दर्शन नलकांडे के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।

हैदराबाद के गेंदबाजों को श्रेय मिलना चाहिये: हार्दिक

लगातार तीन जीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों की तारीफ की।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में हार्दिक ने कहा, ‘‘ बल्लेबाजी के दौरान हमने सात से 10 रन कम बनाये, ये रन आखिरी में काफी मायने रखते है। गेंदबाजी में दो खराब ओवरों ने हमारा खेल बिगाड़ दिया। ’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। पिच पर असामान्य उछाल थी और उनके गेंदबाज अलग-अलग लंबाई के है, जिससे उन्हें फायदा हुआ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिये।’’

मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने भी टीम के प्रदर्शन में सुधार पर खुशी जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में लय हासिल करना मुश्किल था इसलिए हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। टीम ने अच्छा सुधार किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य का पीछा करते समय हमें कुछ अटपटा करने की जगह सिर्फ साझेदारी बनाने पर ध्यान देने की जरूरत थी, जिसमें हम सफल रहे। ’

सनराइजर्स हैदराबाद:- 4/5

गुजरात टाइटंस:-1/5

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख