के एल राहुल की शानदार बल्लेबाजी से लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ बनाए 195 रन
मुम्बई:कप्तान लोकेश राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) के शानदार अर्धशतकों से लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर क्विंटन डी कॉक 13 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि हुड्डा ने 34 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। राहुल और हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।