धोनी ने सुनाया मजेदार किस्सा, 'जब फुटबॉल में स्किल सुधारने की मिली सलाह'

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2022 (19:14 IST)
सूरत:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम 'विटनेस द पॉवरऑफ7' में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नए प्रवेशकों शिवम दुबे और राजवर्धन हैंगरगेकर से मजाक करते हुए कहा कि उन्हें फुटबॉल में कौशल को सुधारने के लिए कहा गया है।

दरअसल, जब हैंगरगेकर से सूरत में सीएसके शिविर में धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में पूछा गया, तो धोनी ने हस्तक्षेप किया और कहा, "उन्हें अपने फुटबॉल कौशल में सुधार करने के लिए कहा गया है।"
सूरत में सुपर किंग्स के शिविर में धोनी के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में बताते हुए, हैंगरगेकर ने उन्हें अब तक मिली स्वतंत्रता के बारे में बहुत कुछ बताया।

हैंगरगेकर ने कहा,"अभ्यास के पहले दिन एमएस भाई ने मुझसे कहा कि जो तुम पहले से कर रहे हो, वही करो। कुछ भी मत बदलो। बस वही करते रहो, जो तुम अच्छा कर रहे हो। यह मेरे लिए वास्तव में एक अच्छी सलाह थी, कि मुझे वह करने की आजादी है जो मैं कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "मुझे यह मौका देने के लिए मैं सीएसके परिवार का आभारी हूं। मैं टीम के लिए मैदान पर अपना सब कुछ दूंगा और सीएसके को फिर से गौरवान्वित करूंगा।"

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख