घातक गेंदबाजी कर रहे शमी से चौथा ओवर भी कराना चाहते थे हार्दिक, लेकिन यह मिला जवाब

मंगलवार, 29 मार्च 2022 (17:35 IST)
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट झटक कर मैन ऑफ द मैच बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनके ज़हन में सिर्फ यह बात दर्ज थी कि उन्हें अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी है।

शमी ने सोमवार रात मैच के बाद बताया कि तीन ओवर करने के बाद हार्दिक उनके पास आए थे और लगातार चौथा ओवर करने के बारे में भी पूछा था लेकिन शमी ने खुद मना कर दिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद कहा,'' मैं इस जीत से काफी खुश हूं। शमी ने हमें काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। मैं बतौर बल्लेबाज़ थोड़ी अधिक ज़िम्मेदारी लेना चाहता हूं। हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई।

अपनी नाबाद 40 रन की विस्फोटक पारी से गुजरात को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया ने बल्लेबाज़ी के दौरान उनके और डेविड मिलर के बीच हुई चर्चा के बारे में बताया कि उन्होंने मिलर से कहा था कि हमें बस एक अच्छा ओवर चाहिए। तेवतिया ने कहा कि रिवर्स स्वीप पर छक्का जड़ते ही विश्नोई सोच में पड़ गये। तेवतिया ने अभिनव की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनव क्लियर स्ट्राइकर हैं और उन्हें पूरा भरोसा था।

राहुल तेवतिया को मिला सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवॉर्ड। गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दीपक हुड्डा के हिस्से में गया।

टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुरुआती विकेट चटका कर लखनऊ को बैकफुट पर लाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में 25 रन राुहल, डी कॉक और मनीष के रूप में तीन विकेट लिए।शमी को अपने अंतिम ओवर में चौथा विकेट भी मिल जाता लेकिन फर्ग्यूसन ने तेज खेल रहे आयुष बदोनी का कैच टपका दिया। मोहम्मद शमी का शुरुआती स्पैल देखने लायक और काफी घातक था। शमी ने अपने 4 ओवरों के स्पैल में 25 रन देकर 4 विकेट लिए।

शमी के शुरुआती स्पैल का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन 25 रनों में से 15 उनके आखिरी ओवर में आए थे। यानि कि पहले 3 ओवरों में शमी ने 10 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।

Our Titans share their tales #AboutLastNight! #GTvLSG #SeasonOfFirsts #AavaDe pic.twitter.com/DjARdjcrWr

— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 29, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी