हैदराबाद सनराइजर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमें कई साल से आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पा रही है। लेकिन मेगा नीलामी के बाद कई पहलू बदले हैं। दोनों ही टीमों ने नीलामी में चतुरता दिखाई और अब दोनों ही टीमें अब एक औसत से ऊपर की टीम लग रही है।
जहां राजस्थान के कप्तान इस बार भी संजू सैमसन है तो वहीं हैदराबाद के लिए पिछले सत्र में कप्तानी करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन है।
जान लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को लेने से आपको ड्रीम 11 में हो सकता है फायदा
विकेटकीपर- दोनों ही टीमों में 1-1 धाकड़ विकेटकीपर है जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान से यह नाम संजू सैमसन का है तो सनराइजर्स हैदराबाद में यह नाम निकोलस पूरन का है। दोनों को ही टीम में शामिल करना चाहिए।
बल्लेबाज- दोनों ही टीमों में खासे पॉवर हिटर्स हैं। हैदराबाद से राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी जानी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान के शिमरन हेटमायर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं पिछले सत्र में बड़ी पारियां खेलने वाले देवदत्त पड्डीकल को भी टीम में रखना चाहिए।
ऑलराउंडर्स- ऑलराउंडर्स की बात करें तो हैदराबाद के रोमारियो शेफर्ड को टीम में जगह दी जा सकती है जिस पर फ्रैंचाइजी ने बहुत से पैसे खर्च किए हैं। इसके अलावा राजस्थान से जिम्मी नीशम को टीम में शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाज- दोनों ही टीमों में सशक्त गेंदबाज भरे पड़े हैं। कुछ अनुभवी तो कुछ युवा। जैसे हैदराबाद से उमरान मलिक और टी नटराजन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा राजस्थान से युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा को लेना चाहिए।