श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और आखिर में दिनेश कार्तिक के छक्के चौके के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया ।
हालांकि जिस तरह से बैंगलोर ने क्रिकेट खेला उनके फैंस को खुद ही यकीन नहीं हो रहा था कि वह जीत गए क्योंकि बैंगलोर ने ऐसे करीबी मैच पहले काफी गंवाए हैं। बैंगलोर जीते हुए मैच को हारने के लिए मशहूर रही है। ऐसे में बेंगलोर के फैंस ने जीत का जश्न तो मनाया लेकिन यह पता चल गया कि इस बार भी यह कप मिलना मुश्किल लग रहा है।जीत मिलने के बाद फैंस ने ट्विटर पर कुछ यूं रिएक्ट किया।
जवाब में आरसीबी के लिये शेरफान रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18) और शाहबाज अहमद (27) ने उपयोगी पारियां खेली । आरसीबी ने 19 . 2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाये । इससे पहले टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लेकर उनके शीर्षक्रम को सस्ते में आउट कर दिया था ।
अनुज रावत खाता खोले बिना उमेश का शिकार हुए जबकि फाफ डु प्लेसी प्वाइंट में कैच दे बैठे । विराट कोहली भी 12 रन ही बना सके ।इसके बाद विली और रदरफोर्ड ने 45 रन की साझेदारी की जिसे 11वें ओवर में सुनील नारायण ने तोड़ा । इसके बाद क्रीज पर आये शाहबाज नदीम ने आंद्रे रसेल को दो छक्के जड़े और इस ओवर में 15 रन देकर दबाव कम किया ।
आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 36 रन चाहिये थे जब शाहबाज ने चक्रवर्ती को एक छक्का जड़ा । इसी गेंदबाज ने हालांकि उन्हें पवेलियन भेजा।
आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिये थे। हर्षल पटेल ने दो चौके और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले केकेआर के बल्लेबाजों ने गैर जरूरी शॉट्स खेलने के चक्कर में विकेट गंवाये। दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम ने आखिरी छह विकेट 57 रन पर गंवा दिये । एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 44 रन था जो 14 . 3 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन हो गया।
केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाये जबकि उमेश यादव ने 18 और वरूण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया । केकेआर के लिये सर्वोच्च साझेदारी 27 रन ही उमेश और वरूण के बीच रही।
आकाश दीप ने चटकाए 3 विकेट
आकाश दीप ने अपनी पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने पांचवें ओवर में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर केकेआर को दूसरा झटका दिया।
नीतिश राणा ने आकाश दीप को पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन उन्हीं की गेंद पर डेविड विले को कैच दे बैठे । केकेआर के पहले तीन विकेट छह ओवर में 44 रन के भीतर ही गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी हसरंगा की गेंद पर फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे।
खराब स्थिति में टिककर खेलने की बजाय सुनील नारायण भी शॉट खेलने के चक्कर में हसरंगा का शिकार हुए। हसरंगा ने अगली गेंद पर शेल्डन जैकसन को आउट किया। केकेआर ने नौ ओवर में छह विकेट 67 रन पर गंवा दिये।
पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील पर आउट होने से बचे सैम बिलिंग्स पूल शॉट खेलने के चक्कर में चूके और लांग आन में कोहली को कैच दे बैठे। वेस्टइंडीज के हरफनमौला रसेल ने 18 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाये । वह हर्षल पटेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर लौटे।