IPL के 200वें मैच में दिनेश ने जिताया बैंगलोर को, कप्तान ने की धोनी से तुलना

Webdunia
गुरुवार, 31 मार्च 2022 (17:37 IST)
मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टीम के साथी दिनेश कार्तिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका संयमित तरीका दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम ओवरों के खेल के करीब है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 129 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगा कर टीम को जीत दिला दी।

उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ कार्तिक के अनुभव से मदद मिली। वह काफी शांतचित थे। वह शायद उतने ही संयमित थे जितने की धोनी आखिरी पांच ओवरों में रहते है।’’

तेज गेंदबाज आकाश दीप (तीन विकेट) और स्पिनर वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में 128 रन पर आउट हो गयी थी।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते समय बैंगलोर की टीम तीसरे ओवर में 17 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम मैच जीतने में सफल रहीं

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘यह अच्छी जीत थी । छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी ।’’

कप्तान ने पंजाब किंग्स के मैच का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ दो तीन दिन पहले यहां स्कोर 200 बनाम 200 था लेकिन आज 120 बनाम 120 रन। हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन आखिर जीत तो जीत ही है ।’’

दोनों मैचों में नॉटआउट रहे कार्तिक

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भी दिनेश कार्तिक ने खासी तेज गति से रन बनाए थे। वह उस मैच में भी नाबाद रहे थे। पंजाब के खिलाफ 3 चौके और छक्के लगाकर उन्होंने स्कोर 200 पार पहुंचाया था। उन्होंने 14 गेंदो में 32 रनों की बहूमूल्य पारी खेली थी। भले ही वह मैच बैंगलोर हार गया था लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल 2022 में आउट नहीं हुए हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल में 200 से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले सत्र में बनाया था। उनके बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के पास ही है।

आईपीएल 2022 से पहले कोलकाता से ही बैंगलोर आए दिनेश कार्तिक को बैंगलोर ने 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। कल उन्होंने कोलकाता के खिलाफ ही 1 चौका और 1 छक्का मारकर खेल बैंगलोर की झोली में डाल दिया।

इससे पहले भी कार्तिक बैंगलोर टीम से जुड़े रह चुके हैं। हालांकि पिछली बार से उनकी कीमत लगभग आधी हो गई है। साल 2015 में बैंगलोर ने कार्तिक को 10.5 करोड़ में अपने पास रखा था। कुल 6 टीमों के साथ दिनेश कार्तिक आईपीएल खेल चुके हैं पर अब लगता है कि बैंगलोर के साथ ही उनके करियर का अंत होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख