जीत के बाद पुणे की पिच पर रन बनाने का फोर्मूला मुकेश से साझा किया गायकवाड़ ने (वीडियो)

सोमवार, 2 मई 2022 (18:05 IST)
पुणे:अपनी 99 रन की शानदार पारी से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने ऋतुराज गायकवाड ने कहा कि वह पिच पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ का यह सत्र किसी बुरे सपने की तरह जा रहा था। पहले 2 मैचों में तो उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। हालांकि कल वह अपने शतक से 1 रन से चूक गए लेकिन आखिरकार उन्होंने चेन्नई के लिए बड़ी पारी खेल दी।

गायकवाड ने मैच के बाद कहा,''ऐसी पारी खेल कर काफ़ी बढ़िया महसूस हो रहा है। जब आपकी टीम जीतती है और आप अच्छी पारी खेलते हैं तो यह काफ़ी बढ़िया होता है। पहले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं रहे थे। हालांकि मैं हर मैच को शून्य से शुरू करने में विश्वास रखता हूं। मुझे गति पसंद है। जब गेंद अच्छी गति से आपकी तरफ़ आती है तो मुझे अपनी शॉट्स लगाने में काफ़ी सहजता महसूस होती है। मैं कोशिश कर रहा था कि पिच पर ज़्यादा समय बिताया जाए। मैं डेवोन कॉन्वे को भी यही बोल रहा था। मैं इस पिच को अच्छे से जानता हूं। इसी लिए मैं उन्हें कह रहा था कि टिक कर खेलो रन अपने आप मिलेंगे।''

Solid opening stand
wicket haul @ChennaiIPL's winning return  @Ruutu1331 & Mukesh Choudhary sum up their splendid performances against #SRH in Pune.  - By @Moulinparikh

Full interview   #TATAIPL | #SRHvCSK https://t.co/EcGXoKcTpS pic.twitter.com/W7Ajk94iOq

— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2022
चेन्नई की जीत में हैदराबाद के चार विकेट लेने वाले मुकेश चौधरी ने कहा,'' हैदराबाद ने पांच ओवरों तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। मैंने एक कैच भी छोड़ दिया था। अपने दूसरे ओवर में मैं कैसे भी विकेट निकालना चाहता था। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं कि पावरप्ले में एक-दो विकेट निकालूं। आज ब्रावो नहीं थे तो मेरे ऊपर ज़्यादा जिम्मेदारी थी। कल उन्होंने मुझे कहा था कि मैं इस मैच का हिस्सा नहीं बनूंगा और तुम्हें जिम्मेदारी लेनी होगी।'

ऋतुराज गायकवाड 99 रन पर आउट होकर मात्र एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और डेवोन कॉन्वे (नाबाद 85) के साथ 182 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बना लिया।'

CSK Players Getting out on 90s

98 - Suresh Raina
93 - Matthew Hayden
95 - Murali Vijay
95 - Michael Hussey
96 - Shane Watson
96 - Faf Duplessis
99 - Ruturaj Gaikwad*#CSKvsSRH

— ComeOn Cricket  (@ComeOnCricket) May 1, 2022

Dismissals on 99 in IPL

2013: Virat Kohli vs DC
2019: Prithvi Shaw vs KKR
2020: Ishan Kishan vs RCB
2020: Chris Gayle vs RR
2022: Ruturaj Gaikwad vs SRH*#IPL2022 #RuturajGaikwad

— ComeOn Cricket  (@ComeOnCricket) May 1, 2022
गायकवाड़ आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पांचवे और चेन्नई से 99 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।गायकवाड ने 57 गेंदों पर 99 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। गायकवाड को टी नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी