बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया (वीडियो)
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (19:27 IST)
पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी ने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार को अंतिम एकादश में शामिल किया है। विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे।
राजस्थान ने दो बदलाव किये है। उसने करुण नायर की जगह डेरिल मिशेल और ओबेद मैकॉय के स्थान पर कुलदीप सेन को अंतिम एकादश में रखा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
बेंगलुरु: फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉस हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान: जॉस बटलर,देवदत्त पड़िक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, डैरिल मिचेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा,ट्रेंट बोल्ट, युज़वेंद्र चहल