सुपरनोवास की ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ सुपर जीत, 49 रनों से जीता मैच

मंगलवार, 24 मई 2022 (14:06 IST)
पुणे: कप्तान हरमनप्रीत कौर (37), हरलीन देयोल (35), डिएंड्रा डॉटिन (32) और प्रिया पुनिया (22) की उपयोगी पारियों और पूजा वस्त्रकर (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सुपरनोवास ने ट्रेल्ब्लेजर्स के खिलाफ महिला टी 20 चैलेंज मुकाबले में सोमवार को 49 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

सुपरनोवास ने 20 ओवर में 163 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया । पूजा वस्त्रकर ने 14 रन का योगदान दिया लेकिन गेंदबाजी में घातक प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 रन पर चार विकेट लेकर ट्रेल्ब्लेजर्स को नौ विकेट पर 114 रन पर रोक दिया। सुपरनोवास का मंगलवार को वेलोसिटी से मुकाबला होगा और इसे जीतने पर वह फ़ाइनल में पहुंच जायेगी।

हरमनप्रीत ने 29 गेंदों में चार चौके ,हरलीन ने 19 गेंदों में पांच चौके, डिएंड्रा डॉटिन ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, प्रिया ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। ट्रेल्ब्लेजर्स की तरफ से हेली मैथ्यूज़ ने 29 रन पर तीन विकेट लिए। सलमा खातून को 30 रन पर दो विकेट मिले। सुपरनोवास की तीन खिलाड़ी रन आउट हुईं।

डिएंड्रा डॉटिन और प्रिया पुनिया की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत ट्रेलब्लेज़र्स ने इस प्रतियोगिता के इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर अर्जित किया। दो विकेट गंवाने के बाद भी सुपरनोवास ने 10 ओवर में 91 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद स्पिनरों ने उनकी गाड़ी को पटरी से नीचे उतारा और रन गति को कम किया। एक छोर से हरमनप्रीत कौर ने स्वीप लगा लगा कर ट्रेलब्लेज़र्स को परेशान किया लेकिन 19वें ओवर में उनके रन आउट के कारण सुपरनोवास का स्कोर 170 पार नहीं कर पाया। अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गिरे और इससे स्मृति मंधाना की टीम को 164 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन टीम इतने बड़े लक्ष्य के दबाव में दम तोड़ गयी।

Catching brilliance
wicket haul
Winning start @imharleenDeol chats with @Vastrakarp25 & @PriyaPunia6 after Supernovas' victory over Trailblazers.   - By @Moulinparikh

Full interview   #My11CircleWT20C | #TBLvSNO https://t.co/9yplBrXGYF pic.twitter.com/BNIy5XCQ4H

— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
स्मृति ने अपनी टीम की तरफ से 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाये। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 21 गेंदों में 24 रन और हैली मैथ्यूज ने 14 गेंदों में 18 रन बनाये। ट्रेल्ब्लेजर्स अपने सात विकेट 73 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट पायी और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पूजा के चार विकेट के अलावा सोफ़ी एकलस्टन और अलाना किंग ने दो-दो विकेट निकाले। मेघना सिंह को एक विकेट मिला।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी