IPL 2022 के यंगिस्तान ने किया कमेंटेटर्स को प्रभावित, गावस्कर से लेकर लारा हुए इनके मुरीद

बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (17:21 IST)
मुम्बई:सबसे रोमांचक इस आईपीएल सीजन में दुनिया ने युवा क्रिकेटरों के कई बेजोड़ प्रदर्शन देखे हैं। इन युवा प्रतिभाओं ने इस चमकदार प्रतिस्पर्धा में अभी केवल छोटे कदम उठाए हैं, लेकिन खेल विशेषज्ञ टाटा आईपीएल 2022 में इनके शानदार प्रदर्शन से प्रभावित हो गए हैं।भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पंजाब किंग्स के अपकैप्पड लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह डैथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वह राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

शास्त्री और पीटरसन ने की अर्शदीप की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव में बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, ''कोई युवा समय-समय पर मिले मौकों पर दबाव झेल जाए, तो ये देखना शानदार होता है। अर्शदीप शानदार ढंग से अपने ऊपर बढ़िया नियंत्रण रख रहा है, वह डैथ ओवरों में अच्छा कर रहा है। इससे पता चलता है कि वह बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।''

Plan in his
 in his veins

Arshdeep Singh at the death - #SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2022 #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ #PBKSvCSK #ArshdeepSingh pic.twitter.com/J1htqcn4jh

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2022
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने क्रिकेट लाइव में कहा, ''जब आपके पास कैगिसो रबादा हो, जो अपने देश के लिए हमेशा शानदार प्रदर्शन करता है। उन्होंने जिस तरह से अर्शदीप के बारे में विचार रखे (यह बहुत बड़ी बात है)। रबादा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि वह (अर्शदीप) कितना सकारात्मक है, वह पीबीकेएस के लिए कितनी अच्छी भर्ती रहा है, और वह अपने काम को कैसे अंजाम देता है। वह इस बारे बात करने के लिए हमसे बेहतर (एक व्यक्ति) है।''

लारा को उमरान में दिखे फिडेल एडवर्ड्स

वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ की और दावा किया कि जम्मू का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए खेलने जा रहा है। लारा ने कहा, ''उमरान ने मुझे फिडेल एडवर्ड्स की याद दिलाई, जब उन्होंने बहुत गति के साथ पहली बार शुरुआत की थी, और मुझे उम्मीद है कि वह इसे समझते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की राह पर है, जो मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेगा। आईपीएल में बहुत सारे बल्लेबाज तेज गति की गेंदबाजी खेलने के आदी हो जाते हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में अपने शस्त्रागार में थोड़ी और वैरिएशन जोड़ेगा। वह नेट्स में जल्दी सीखने वाला है, वह सीखने को तैयार रहता है और यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि भारत के पास उस क्षमता का तेज गेंदबाज है, यह बहुत ही जबर्दस्त है।''

Gaadi No.24, super-fast #JammuExpress ready to depart to Wankhede Stadium. #GTvSRH #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPL pic.twitter.com/MozQx4pbX3

— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 27, 2022
मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आत्मविश्वास से भरी बैटिंग के दम पर अपनी तरफ ध्यान खींचा है। 19 वर्षीय इस युवा बाएं हत्था बैटर ने सुनील गावस्कर, इरफान पठान और हरभजन को प्रभावित किया है।

गावस्कर, इरफान और भज्जी ने तिलक वर्मा के लिए यह कहा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर परिस्थितियों को शानदार ढंग से पढ़ने की तिलक वर्मा की क्षमता से प्रभावित हैं।गावस्कर ने कहा, ''क्रीज पर उनके संयम ने मुझे प्रभावित किया है। वह परिस्थितियों को पढ़ रहा है और उसके अनुसार बल्लेबाजी कर रहा है। यह बहुत महत्वपूर्ण है, जब आप स्थिति को अच्छी तरह से पढ़ते हैं तो आपके शॉट्स का चयन काफी बेहतर होता है। हर मैच के साथ उसका आत्मविश्वास बढ़ रहा है। आप देख सकते हैं कि टीम में उसकी जगह तय हो गई है और वह अलग तरह के शॉट खेलना चाहता है। लेकिन केवल तभी, जब इसमें कम जोखिम शामिल हो और यह उसकी बल्लेबाजी का सबसे अच्छा पहलू है। अब मैं चाहता हूं कि वह 30-40 रनों को 60-70 की पारियों में बदले। उसमें इस स्तर पर सफल होने के सभी गुण हैं।''

+1

In the arc. Out of the park  https://t.co/T20rrJxpIu pic.twitter.com/6CKdrCdzR8

— Mumbai Indians (@mipaltan) April 24, 2022
तिलक वर्मा पर इरफान ने कहा, ''तिलक एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं और वह एमआई के लिए बहुत फायदेमंद होने जा रहे हैं। यह आत्मविश्वास उन्हें और मुंबई इंडियंस को लंबे समय में मदद करेगा। बाएं हत्था बल्लेबाज मध्यक्रम में एक दुर्लभ वस्तु है। वह बाएं हाथ के स्पिनरों से आसानी से मुश्किल कोणों का मुकाबला कर सकते हैं, इसलिए उन्हें क्रिकेट में सोने में तौला जाता है। तिलक अब मुंबई इंडियंस के लिए मैच खत्म करना चाहेंगे। वह मुंबई इंडियन्स अगले दस वर्षों तक का हिस्सा हो सकते हैं।''

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ''तिलक एक होनहार युवा प्रतिभा है और वह अगले दस वर्षों के लिए मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनने जा रहे हैं। उनकी अब तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है और उन्होंने साबित किया है कि कैसे आप धैर्य और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को सच बना सकते हैं। वह कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने वाले हैं।''हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग की आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतक और टीम प्रबंधन के विश्वास को फिर से कायम रखने के लिए सराहना की।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी