कमेंट्री में हुई घर वापसी पर रवि शास्त्री ने कहा, बोर्ड के इस बेवकूफाना फैसले के कारण रुका रहा

बुधवार, 23 मार्च 2022 (17:33 IST)
मुम्बई: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री अब वापस कमेंट्री करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा आईपीएल में इस बार नहीं खरीदे गए सुरेश रैना को आईपीएल की कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की बुधवार को घोषणा की।

गौरतलब है कि रवि शास्त्री साल 2017 में बतौर भारतीय कोच बनने से पहले कमेंटेटर ही थे। अब वह वापस अपने पहले के पेशे कमेंट्री में हाथ में माइक थामे हुए दिखेंगे।

रवि शास्त्री ने यह भी बयान दिया है कि वह कोच के तौर पर कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटर की भूमिका निभाना चाहते थे। लेकिन बोर्ड के कॉंंट्रेक्ट में एक क्लॉस होता है जिसके तहत अगर आप एक भूमिका में हो तो दूसरी नहीं निभा सकते। इस क्लॉस को रवि शास्त्री ने बेवकूफाना करार दिया।

भारत के पूर्व कोच और क्रिकेटर और अब फिर से कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर रवि शास्त्री ने कहा, "मैं पांच साल बाद कमेंट्री बॉक्स में वापस आने और दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीगों में से एक टाटा आईपीएल के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। स्टार स्पोर्ट्स ने हमेशा एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए तकनीकी इनोवेशन का लाभ उठाया है और मैं खेल के दौरान दूर से आईपीएल खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।"

क्रिकेट से कमेंट्री, फिर कोचिंग से कमेंट्री

80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय मैच खेल चुके रवि शास्त्री अपना करियर पूरा होने के बाद भी लगातार प्रासंगिक बने रहे। बहुत लंबे समय तक कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया।
 
टेस्ट मैचों में रवि शास्त्री अपने बेहद धीमे खेल के लिए प्रसिद्ध थे हालांकि यह हैरानी की बात है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके ही नाम पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड है। साल 1981 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रवि शास्त्री ने टेस्ट मैचों में 35 की औसत से 3830 रन बनाए इसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे।

वहीं वनडे मैचों में उन्हें 3108 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अपने करियर का अंत साल 1992 में किया। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाए थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 151 विकेट लिए हैं और वनडे मैचों में 129। साल 1992 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

1996 विश्वकप से ही शुरु कर दी थी कमेंट्री

साल 1996 के विश्वकप से ही वह क्रिकेट कमेंट्री करते हुए देखे गए। रवि शास्त्री का विश्वकप 2011 के फाइनल में माइक पर कहा गया आखिरी वाक्य किसे याद नहीं होगा। हालांकि अब टीम इंडिया के फैंस के मन में कोच की छवि पहले जैसे स्टाइलिश कमेंटेटर जैसी नहीं रही।इस छवि को वापस बदलने का रवि शास्त्री के पास एक सुनहरा मौका है।

आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जायेगी। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल में वापसी करेंगे जबकि सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह अपना पदार्पण करेंगे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हिंदी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने पर कहा, "2008 से आईपीएल का हिस्सा होने के बाद अब मैं स्टार स्पोर्ट्स के लिए आईपीएल में हिंदी कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में लीग के साथ एक नए अवतार में जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। वर्षों से, हिंदी कमेंट्री ने एक अविश्वसनीय काम किया है जिसके परिणामस्वरूप इसकी लोकप्रियता हुई है और मैं 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत के साथ इस नई यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।"
Koo App
These icons are ready to take over the! Kyunki aise legends ka aana, #YehAbNormalHai! Catch #RaviShastri & #Raina with @mayantilangerbinny chat about commentary, players & more!  Coming soon! - Star Sports India (@StarSportsIndia) 23 Mar 2022
प्रशंसकों को आईपीएल से जोड़ने के लिए डिज्नी स्टार नौ भाषाओं में में इस सत्र में कमेंट्री प्रसारित करेगा। मई टीम गुजरात टाइटंस के आने से गुजराती को भी कमेंट्री पैनल से जोड़ दिया गया है।

आईपीएल प्रसारण टीम में एक लोकप्रिय व्यक्तित्व मयंती लैंगर बिन्नी भी दो साल के अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं।

क्रिकेट फैंस को सभी रोमांचक गतिविधियों के करीब लाने के लिए आईपीएल 2022 का प्रसारण नौ भाषाओं में किया जाएगा। इस सीजन में गुजरात टाइटन्स को शामिल करने से प्रशंसकों के लिए एक अहम हिस्से के रूप में नए गुजराती फीड को भी पेश किया गया है। रेडियो पर बेहद लोकप्रिय आवाज, धवनित ठाकर, जो एक गुजराती अभिनेता और गायक भी हैं, गुजराती कमेंट्री टीम में नयन मोंगिया और मनप्रीत जुनेजा के साथ मिलकर काम करेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार पर कमेंट्री करने वाले और प्रेजेंटर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

वर्ल्ड फीड और इंग्लिश के लिए कमेंट्री पैनल: हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मपुमेलेलो मबांगवा, इयान बिशप, ग्रीम स्मिथ, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, डेनियल मॉरिसन, मोर्ने मोर्कल, साइमन डोल, मैथ्यू हेडन, निकोलस नाइट, रोहन गावस्कर , एलन विल्किंस, डब्ल्यूवी रमन और डैरेन गंगा

हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री टीम :जतिन सप्रू, मयंती लैंगर बिन्नी, तान्या पुरोहित, अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, सुरेन सुंदरम, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, पीयूष चावला, मोहम्मद कैफ और धवल कुलकर्णी।

तमिल कमेंटेटर्स: भावना बालकृष्णन, मुथुरमन आर, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, विष्णु हरिहरन, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, के श्रीकांत, योमहेश विजयकुमार, आर सतीश और रसेल अर्नोल्ड

तेलुगु कमेंट्री पैनल: इंध्या विशाखा एम, एम आनंद श्री कृष्ण, कौशिक एनसी, आर श्रीधर, एमएसके प्रसाद, वेणुगोपालराव, कल्याण कृष्ण, कल्याण कोल्लारापु, आशीष रेड्डी और टी सुमन

कन्नड: मधु मेलानकोडी, रीना डिसूजा, किरण श्रीनिवास, सुमेश गोनी, श्रीनिवास मूर्ति पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, अखिल बालचंद्र, पवन देशपांडे, वेंकटेश प्रसाद और वेदा कृष्णमूर्ति

मराठी: कुणाल दाते, प्रसन्ना संत, चैतन्य संत, स्नेहल प्रधान, विनोद कांबली, संदीप पाटिल, और अमोल मुजुमदार

बांग्ला: संजीव मुखर्जी, आरआर वरुण कौशिक, सरदिंदु मुखर्जी, जॉयदीप मुखर्जी और सौराशीष लाहिरी
मलयालम: विष्णु हरिहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहन्नान, रायफी गोमेज़, और सीएम दीपक
गुजराती: करण मेहता, मनन देसाई, ध्वनीत ठाकर, आकाश त्रिवेदी, मनप्रीत जुनेजा और नयन मोंगिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी