आखिरकार फॉर्म में आए विराट, गुजरात के खिलाफ लगाया IPL 2022 का पहला अर्धशतक

Webdunia
शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (16:34 IST)
गौरतलब है कि इस सत्र में विराट कोहली लगातार बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे। दो बार लगातार तो वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।यह सिर्फ इस सत्र का ही नहीं करीब 14 आईपीएल मैच बाद विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है।

विराट और पाटीदार के अर्धशतक,बेंगलुरु ने बनाये 170/6

पूर्व कप्तान विराट कोहली (58)ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और उनकी इस बेहतरीन पारी और रजत पाटीदार (52) के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख