आईपीएल में बैंगलोर से राजस्थान की टीम में शामिल हुए युजवेंद्र चहल के एक इंटरव्यू ने खलबली मचा दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि साल 2013 में वह जब मुंबई इंडियन्स के साथ थे तो एक खिलाड़ी के कारण वह मरते मरते बचे थे।
इस वीडियो में युजवेंद्र चहल ने कहा कि यह वाक्या साल 2013 का है और जब वह मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े हुए थे तब यह घटना घटी थी। उन्होंने कहा कि वह मस्ती का दिन था।
हालांकि जबसे युजवेंद्र चहल ने इस वाक्ये का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। तबसे ही क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि इस खिलाड़ी का नाम जल्द से जल्द बाहर आना चाहिए और उसे आईपीएल की संस्था या फिर बीसीसीआई द्वारा सजा मिलनी चाहिए।