3 बार चेन्नई तो 3 बार मुंबई से जीत चुके हैं IPL, अंबाती रायुडू को बताया रामविलास पासवान

मंगलवार, 30 मई 2023 (19:32 IST)
Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडी Ambati Rayudu अम्बाती रायुडू ने गुजरात के खिलाफ IPL Final आईपीएल फाइनल खेलने से पहले ही IPL आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। आईपीएल में टीम की पांचवी जीत के रूप में सीएसके ने उन्हें रिटायरमेंट गिफ्ट दिया है लेकिन अम्बाती रायुडू के पास अब कुल 6 IPL Trophy मौजूद है (तीन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ और तीन मुंबई के साथ) इस पर एक क्रिकेट फैन ने मीम बनाया और उनकी तुलना लोकजनशक्ति पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास पासवान से की जो ज्यादातर सत्तापक्ष की सरकारों के गठबंधन में रहा करते थे।

Ramvilas Paswan of IPL  https://t.co/cxw2lk7lXA

— maithun (@Being_Humor) May 29, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल जीतने के बाद अंबाती रायडू काफी भावुक हो गए और इस दौरान  उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े। उनका यह इमोशनल वीडियो  के मैच के बाद से ही वायरल हो रहा है।  उन्होंने भावुक होकर कहा, ‘‘यह एक परीकथा जैसा अंत है। मैं इससे अधिक कुछ और नहीं मांग सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि शानदार टीमों का हिस्सा रहा। मैं अपने बाकी बचे जीवन में मुस्कुरा सकता हूं। मैंने पिछले 30 वर्षों में जितनी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैंने इस तरह अंत किया।’

सीएसके की जीत के बाद भावुक हुए अंबाती


अंबाती रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.23 की स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए हैं। उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक  भी लगाया। बीती रात गुजरात के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रन की अच्छी पारी खेली.

Ambati Rayudu emotional and tears in his eyes after won IPL 2023 Trophy.

Won 6 IPL Trophy as player, joint most in the history. What a Legend.

CSK CSK CSK #AmbatiRayudu #CSKvsGT #IPLFinals #IPL2023Final #MSDhoni #CSK #RavindraJadeja pic.twitter.com/WiVsVqSSqO

— Purohit_Yashwant (@PurohitYassi17) May 30, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी