नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल, सबसे अमीर बोर्ड को दर्शकों ने कोसा

मंगलवार, 30 मई 2023 (16:20 IST)
Narendra Modi Stadium नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पुनर्निरमाण के बाद एक बात मीडिया में बहुत फैलाई गई थी कि इस स्टेडियम का Drainage System ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है और मैदान पर बारिश रुकने के करीब 30 मिनट बाद खेल वापस शुरु हो सकता है क्योंकि मैदान को आधे घंटे में खेलने लायक बनाया जा सकता है। लेकिन इन सब दावों की कल पोल खुल गई जब 9.30 पर शुरु हुई बारिश 10 बजे रुकने के बाद भी 12.10 पर मैच शुरु किया जा सका।

दरअसल सबसे ज्यादा वक्त साइड पिच को सुखाने में लगा क्योंकि इस पर घास नहीं थी तो पानी के साथ मिट्टी मिलकर पूरा कीजड़ हो गया था। वहीं इसको सुखाने के तरीकों को लेकर भी दर्शक नाराज हुए। मैदान कर्मी स्पॉंज का इस्तेमाल करके इसको सुखाते हुए दिखे। यह देखकर दर्शकों ने कहा कि दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड और मैदान सुखाने के लिए स्पंज का इस्तेमाल।

80 hajar crore ki league aur 80 rupaye ki sukhane ki technique

Pata nahi kiske bete dakaar rahe sab.#BCCI #IPL2023Finals #GTvCSK pic.twitter.com/XfACR0kKhH

— Rofl Gandhi 2.0  (@RoflGandhi_) May 29, 2023
इसके अलावा दर्शकों ने यह भी कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कई गुना पैसे कमाती है। ऐसे में लंदन में जब पानी आता है तो सुपर सॉपर्स का इस्तेमाल होता है पिच को हॉवर कवर किया जाता है जिसमें आदमी की जरुरत कम लगती है लेकिन बोर्ड अब भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है।

Pic 1 : ECB covering their ground with hover covers, covers a large portion and minimal manpower required to drag it.

Pic 2 : BCCI using sponges to soak water

Please Note that BCCI is 728% richer than the ECB
#IPL2023Finals #CSKvGT pic.twitter.com/NCfYy6iEWw

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 29, 2023
इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा कि सारा पैसा बीसीसीआई लेजर शो में लगा देता है और जब मैदान सुखाने की बात आती है तो हाथ जोड़ लेता है।

1. BCCI when asked money for laser show

2. When asked money for drying hovercraft pic.twitter.com/oE7iyF26as

— Sagar (@sagarcasm) May 29, 2023
इसके अलावा कुछ क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तुलना की है। पाकिस्तान ने एक मैच में बारिश के पानी को सुखाने के लिए हैलीकॉप्टर का उपयोग किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी