IPL 2023 की पहली फैंटेसी टीम जो दे सकती है आपको मोटा पैसा, इन खिलाड़ियों को करिए शामिल

शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (17:06 IST)
गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और धोनी के सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट का आगाज़ करेंगे। सुपर किंग्स भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने के मामले में मुंबई इंडियन्स से पीछे हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचकर इस लीग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले साल हालांकि इस टीम को टाइटन्स के खिलाफ दोनों मुकाबलों में हार मिली थी। इस बार धोनी के धुरंधर पहले मैच में ही टाइटन्स को हराकर अपने अभियान की ज़ोरदार शुरुआत करना चाहेंगे।

इस मैच के साथ 42 वर्षीय धोनी आईपीएल में अपने आखिरी सीज़न का आगाज़ भी करेंगे। इस सीज़न धोनी पर ज़िम्मेदारी होगी कि वह अपना उत्तराधिकारी चुनें और संभावित कप्तानों की सूची में सबसे पहला नाम जडेजा का ही होगा। पिछले साल आधे सीज़न तक कप्तानी करते हुए जडेजा भले ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे सके, लेकिन इस बार वह पीत रंग में लय हासिल करके कप्तानी की दावेदारी मज़बूत करना चाहेंगे।

सुपर किंग्स ने इस सीज़न से पहले की नीलामी में इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स को स्क्वाड में शामिल किया था। स्टोक्स कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीत में अहम किरदार निभाकर आ रहे हैं और सुपर किंग्स को भी उनसे मैच-जिताऊ प्रदर्शनों की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर, टाइटन्स आईपीएल 2022 की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होगी और उस प्रक्रिया से जुड़े रहना चाहेगी जिसने उसे पिछले सीज़न सफल बनाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पहले ही पांड्या की कप्तानी और राशिद खान की मैच-जिताऊ लेग स्पिन पर भरोसा जता चुके हैं। विश्व कप विजेता ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम के लचीलेपन पर दांव लगाया है। साल 2022 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देने वाली टाइटन्स इन तीन कारकों के दम पर लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहेगी।

बड़े स्कोरों के लिये पहचाने जाने वाले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहां आयोजित 10 टी20 मुकाबलों में से छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फतह मिली है। अहमदाबाद में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जिसका अर्थ है कि दर्शकों को बेरोक मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो गए हैं वह पिच पर कितनी देर तक बल्लेबाजी करेंगे यह कहा नहीं जा सकता। अमूमन वह 16वें ओवर के बाद ही सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने उतरते हैं। ऐसे में मैथ्यू वेड जो कि शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे उन्हें लेना उचित है।

बल्लेबाज- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑरैंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं उनके साथी डेवॉन कॉन्वे भी लंबी पारियां खेलते हैं। गुजरात से शुभमन गिल के अलावा कोई विश्वसनीय बल्लेबाज नहीं नजर आता।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में सबसे पहले हार्दिक पांड्या को लिया जा सकता है जो गुजरात के कप्तान है। इसके अलावा राहुल तेवतिया को भी आजमाया जा सकता है। चेन्नई के खेमे से रविंद्र जड़ेजा एक बड़ा नाम है। उनके साथ बेन स्टोक्स को शामिल करें।

गेंदबाज- गेंदबाजों के लिए सिर्फ 3 स्थान बचे हैं। ऐसे में गुजरात से मोहम्मद शमी और राशिद खान को लिया जा सकता है। वहीं चेन्नई के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा को टीम में शामिल करें।

फैंटेसी टीम:- मैथ्यू वेड, ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, रविंद्र जड़ेजा, बेन स्टोक्स, मोहम्मद शमी, राशिद खान, महीश तीक्ष्णा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी