IPL 2023 में अपनी तेज गति से एनरिच नोर्त्जे ने बांधा समा, गिल और साहा को किया बोल्ड (Video)

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (16:40 IST)
अपनी तेज गेंदो के लिए मशहूर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे ने आईपीएल में एक बार फिर अपनी तेज गेंदो से समा बांधा और रफ्तार के रिकॉर्ड स्थापित किए। दिल्ली को 162 रन की रक्षा करते हुए मुकाबला रोमांचक बनाने के लिये गुजरात को शुरुआती झटके देने थे और आनरिक नॉर्खिया ने टीम की यह जरूरत पूरी की। नॉर्खिया ने अपने पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा (सात गेंद, 14 रन) को आउट किया, वहीं अपने दूसरे ओवर में उन्होंने शुभमन गिल (13 गेंद, 14 रन) को पवेलियन लौटाया। इस बेहतरीन दृश्य का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

Anrich Nortje, first of his name, destroyer of stumps, emperor of pace #DCvGT #IPLonJioCinema #IPL2023 | @AnrichNortje02 @DelhiCapitals pic.twitter.com/fCwMQE2XWE

— JioCinema (@JioCinema) April 4, 2023
दिल्ली के लिये नॉर्खिया ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाये, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर में 39 रन भी दिये। मिचेल मार्श (3.1 ओवर, 24 रन) और खलील अहमद (चार ओवर, 38 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मुकेश कुमार चार ओवर में 42 रन देकर दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

गुजरात टाइटन्स ने मोहम्मद शमी और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के बाद साई सुदर्शन (62 नाबाद) के अर्द्धशतक और डेविड मिलर (31 नाबाद) की आतिशी पारी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट की आसान जीत दर्ज की।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गुजरात ने 11 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया।दिल्ली के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि अक्षर ने 22 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन का योगदान दिया। शमी और राशिद ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी को चमकने नहीं दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये, जिसके बाद सुदर्शन ने टीम को संबल दिया। सुदर्शन ने अपनी धैर्यवान पारी में 48 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों सहित 62 रन बनाये, जबकि मिलर ने 16 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर गुजरात की जीत पर मुहर लगायी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी