16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स ने खेले सिर्फ 2 मैच, बनाए 15 और 1 ओवर में लुटाए 18 रन

रविवार, 21 मई 2023 (15:55 IST)
Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान Ben Stokes बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ एक जून से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये स्वदेश लौट गये हैं। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इसकी पुष्टि की।चेन्नई ने पिछले साल नीलामी में स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिये इस सीजन मात्र दो मैच खेलकर 15 रन बनाये और एकमात्र ओवर डालकर 18 रन दिये।

आयरलैंड के विरुद्ध चार-दिवसीय टेस्ट खेलने के बाद स्टोक्स की टीम को 16 जून से पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट शृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सामना भी करना है। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया और भारत सात जून से लंदन के द ओवल पर होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में आमने-सामने होंगे।

Home bound for the national duty!
We’ll be whistling for you, Stokesy! Until next time! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/3sOTWMZ0rj

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2023
चेन्नई ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय कर्तव्य के लिये स्वदेश लौटना जरूरी है! हम आपके (स्टोक्स) लिये सीटी बजाते रहेंगे, स्टोक्सी! अगले सीजन इंतजार रहेगा!"चेन्नई 14 मैचों में 17 अंक अर्जित करके प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है। पहले क्वालिफायर में उसका सामना 23 मई गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम है।

अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स के पांव का अंगूठा चोटग्रस्त हो गया था।क्रिकबज़ ने बताया कि स्टोक्स करीब एक सप्ताह के लिये आईपीएल से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान फिर चेन्नई के लिए मैदान पर उतरे ही नहीं।

आईपीएल शुरु होने से पहले इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर स्टोक्स के घुटने की पुरानी चोट उभर आई थी, जिसके कारण उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ नौ ओवर गेंदबाजी की थी। स्टोक्स ने टेस्ट श्रंखला समाप्त होने के बाद यह स्वीकार भी किया कि उन्हें घुटने की चोट के कारण परेशानी हो रही थी। इस कारण से यह भी कहा गया था कि बेन स्टोक्स चेन्नई के लिए सिर्फ एक बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी