29 छक्के 474 रन, रिंकू सिंह ने जीता दिल, आखिरी मैच में भी लगभग जिता दिया था कोलकाता को

रविवार, 21 मई 2023 (12:45 IST)
Lucknow Super Giants के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Kolkata Knight Riders 18 ओवर के बाद सात विकेट पर 136 रन बनाकर काफी मुश्किल में था लेकिन Rinku Singh ने 33 गेंद में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को शानदार जीत के करीब पहुंचाया लेकिन अंतत: टीम एक रन से हार गई।रिंकू को आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्कों की दरकार थी। यह इस सत्र की शुरुआत में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी नाटकीय जीत के समान ही स्थिति थी जब रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।

लेकिन इस बार रिंकू दो छक्के और एक चौका ही लगा पाए जिससे लखनऊ की टीम एक रन की जीत से प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल रही। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उतार-चढ़ाव भरे आईपीएल अभियान में 25 साल के रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया। केकेआर की टीम शनिवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स से एक रन से हारकर आईपीएल 2023 से बाहर हो गई।इस सत्र में उन्होंने 14 मैचों में 59 की औसत और 149 की शानदार औसत से 474 रन बनाए। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 नाबाद रनों की पारी रही जो उन्होंने इस सत्र के आखिरी मैच में खेली।

He might not have ended up on the winning side but @rinkusingh235 played yet another fighting knock that nearly powered @KKRiders to a famous win

A look at his batting summary  pic.twitter.com/B9z29e5MDM

— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023

Most runs batting at No.5 and lower in an IPL season:

474 - RINKU, 2023 (Ave 59.25, SR 149.52)
472 - D Karthik, 2018 (47.20 & 149.84)
436 - Miller, 2022 (87.49 & 146.64)
419 - Pollard, 2013 (46.55 & 150.71)
406 - Russell, 2019 (50.75 & 208.20)#Rinku pic.twitter.com/C26J0bh7yj

— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 20, 2023

Most 6s in the 20th over in an IPL season:

9 - Rinku, 2023 (27 balls)
8 - Bravo, 2012 (33)
8 - Rohit, 2013 (17)
8 - Dhoni, 2014 (31)
8 - H Pandya, 2019 (23)
8 - Dhoni, 2019 (29)

7* - Dhoni, 2023 (28)#Rinku #IPL2023 pic.twitter.com/qQcc1oq6CV

— Bharath Seervi (@SeerviBharath) May 21, 2023

Rinku singh is like a boxer on ropes who keeps taking punches but doesn't give up. Never out of game, always ready to counter. #rinku

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 20, 2023

#Rinku this season #IPL2023 #KKRvLSG pic.twitter.com/jk3BuZlyC0

— Vasudev Sharma (@Vasudev11116028) May 21, 2023
खेली हैं मैच जिताऊ पारियां

इस सत्र के दौरान जब जब कोलकाता मुश्किल में थी और रिंकू सिंह ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्रीज पर तब आए थे जब कोलकाता 33 पर 3 विकेट गंवा चुका था। वह जब रन आउट हुए तो कोलकाता जीत की दहलीज पर खड़ा हुआ था। हर बार उन्होंने ऐसी ही पारियां कोलकाता के लिए खेली हैं।

Rinku Singh's rescue innings:

3/16 & he scored 35(28)
3/92 & he scored 42*(23)
5/142 & he scored 40(15)
3/47 & he scored 46(33)
3/128 & he scored 48*(21)
5/96 & he scored 58*(31)
4/70 & he scored 53*(33)
3/35 & he scored 46(35)
4/124 & he scored 21*(10)
3/33 & he scored 54(43) pic.twitter.com/p1n25EFDbX

— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2023

लखनऊ के कोच भी रिंकू के हुए मुरीद

लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि रिंकू सिंह अपने शांत व्यवहार और सफलता की भूख के साथ भारतीय टीम में जगह बनाने का संभावित दावेदार है। फ्लावर ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘रिंकू ने फिर से उन्हें इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, क्या ऐसा नहीं था? हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता।’’

इंग्लैंड की टी20 विश्व कप और एशेज विजेता टीम के पूर्व कोच ने कहा कि रिंकू का भविष्य उज्जवल है।उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में शारीरिक रूप से प्रतिभाशाली व्यक्ति की तरह दिखता है। उसमें सफलता की भूख नजर आती है और साथ ही वह विनम्र भी है। वह क्या कर सकता है इसे लेकर वह आश्वस्त है- वह वास्तव में अच्छा पैकेज है।’’फ्लावर ने कहा, ‘‘देश में बल्लेबाजी में इतनी प्रतिभा है। वह दिखा रहा है कि वह दबाव में भी ऐसा कर सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्जवल है।’’

रिंकू की तारीफ के लिये शब्द नहीं हैं : नीतीश

लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों रोमांचक मुकाबले में एक रन की हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतीश राणा मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साहसी प्रयास की तारीफ करने से नहीं चूके।

लखनऊ ने शनिवार रात खेले गये मुकाबले में केकेआर को एक रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनायी, जबकि केकेआर ने अपना सीजन 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ समाप्त किया। नीतीश ने कहा कि वह रिंकू के लिये बहुत खुश हैं और उनके पास उत्तर प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी की तारीफ के लिये शब्द नहीं हैं।




नीतीश ने मैच के बाद कहा, "मैच हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन हम इस हार से काफी कुछ सीख सकते हैं और सुधार की भी बहुत गुंजाइश है। हम अगले सीजन में मजबूत टीम बनकर लौटेंगे। आपको प्लेऑफ में पहुंचने के लिये तीनों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग) मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। मुझे बुरा लग रहा है क्योंकि हमारे पास शीर्ष चार में पहुंचने की क्षमता थी, लेकिन हम अपनी गलतियों की वजह से वहां नहीं पहुंच सके।"

केकेआर को जब दो ओवर में 41 रन की जरूरत थी तब रिंकू ने 19वें ओवर में नवीन उल हक के खिलाफ 20 रन जोड़े। आखिरी ओवर में जीत से 21 रन दूर केकेआर को यश ठाकुर की कसी हुई गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। ठाकुर ने शुरुआती तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिये। रिंकू ने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन पांचवीं गेंद पर चौका लगने के कारण केकेआर की हार लगभग सुनिश्चित हो गयी।

केकेआर को आखिरी गेंद पर आठ रन की जरूरत थी और रिंकू छक्का लगाने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वह अपनी जुझारू पारी में 33 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 67 रन बनाकर नाबाद रहे।

नीतीश ने रिंकू की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैंने सभी मैचों के बाद रिंकू की ही बात की है। मेरे पास उसकी तारीफ करने के लिये शब्द नहीं हैं। अगर वह ऐसी परिस्थिति में इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है तो वह कुछ भी कर सकता है। मैं उसके लिये बहुत खुश हूं क्योंकि उसने बहुत मेहनत की है। अब पूरी दुनिया देख रही है कि वह क्या करने की क्षमता रखता है।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी