7 विकेटों से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को वानखेड़े में किया जमीदोंज

शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (22:56 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स ने रवींद्र जडेजा (20/3) की बेजोड़ गेंदबाजी और अजिंक्या रहाणे (61) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से मात दी।मुंबई ने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर सीज़न का पहला मैच खेलते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाये। चेन्नई ने यह लक्ष्य आसानी के साथ 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

मुंबई के लिये निराशाजनक रहे मैच में ईशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाये, जबकि टिम डेविड ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और मेजबान टीम चेन्नई की फिरकी के आगे ढेर हो गयी।

चेन्नई के लिये पदार्पण कर रहे रहाणे ने मात्र 27 गेंद पर सात चौके और तीन छक्के लगाकर 61 रन बनाये। वह चेन्नई को दमदार शुरुआत दिलाने के बाद पारी के आठवें ओवर में आउट हो गये, जिसके बाद अंबाती रायडू (16 गेंद, 20 रन) ने विजयी चौका जड़कर चेन्नई को तीन मैचों में दूसरी जीत दिलाई।

Impact Player @RayuduAmbati with the winning runs

A wicket win in Mumbai for @ChennaiIPL

Scorecard  https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/aK6Npl8auB

— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया, लेकिन इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद लोगों को रहाणे का आक्रामक रूप देखने को मिला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने पहली ही गेंद पर दो रन लेकर खाता खोला। इसके बाद उन्होंने कॉनवे का विकेट लेने वाले जेसन बेहरेनडॉफ को छक्का जड़कर पारी की रफ्तार बढ़ाई, जबकि अगले ही ओवर में अरशद खान के खिलाफ एक छक्का और चार चौके जमा डाले।

चेन्नई ने पावरप्ले में 68 रन बनाये, जबकि रहाणे ने 19 गेंद में इस आईपीएल सीज़न का सबसे तेज अर्द्धशतक पूरा किया। रहाणे मैच को जल्दी खत्म करके चेन्नई के नेट रनरेट में बड़ा इज़ाफ़ा कर सकते थे लेकिन पीयूष चावला ने उन्हें 61 रन पर पवेलियन लौटा दिया। रहाणे का विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी की रफ्तार धीमी बड़ गयी, हालांकि रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दूबे विकेट पर जमे रहे। गायकवाड़-दूबे ने मध्य ओवरों में स्पिनरों का सूझबूझ से सामना करते हुए तीसरे विकेट के लिये 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

कुमार कार्तिकेय (चार ओवर, 24 रन, एक विकेट) अपने आखिरी ओवर में दूबे का विकेट लेने में कामयाब रहे, जिसके बाद रुतुराज और अंबाती रायडू ने चेन्नई को जीत की दहलीज़ के पार पहुंचाया। गायकवाड़ ने 36 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन बनाये, जबकि रायडू ने 16 गेंद पर तीन चौकों सहित 20 रन बनाये, जिसमें चेन्नई को जीत दिलाने वाला चौका शामिल रहा।

इससे पूर्व, मुंबई ने टॉस हारकर दमदार शुरुआत की और किशन के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा भी लय में नज़र आये। रोहित ने दीपक चाहर को चौका मारकर अपना खाता खोला, जबकि किशन ने भी तीसरे ओवर में सिसांदा मगाला को तीन चौके जमाते हुए 14 रन बटोरे।

रोहित 13 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 21 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गये, लेकिन किशन ने प्रहार जारी रखा और पावरप्ले में मुंबई को 61/1 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इस समय तक मुंबई अच्छी स्थिति में थी लेकिन धोनी ने एक बार फिर स्पिनरों का प्रयोग करके बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिसका फल उन्हें विकेटों के रूप में मिला। किशन (21 गेंद, पांच चौके, 32 रन) पावरप्ले खत्म होते ही लॉन्ग ऑन को कैच देकर पवेलियन लौट गये, जबकि मिचेल सैंटनर ने सूर्यकुमार यादव को एक रन के स्कोर पर विकेटकीपर धोनी के हाथों कैचआउट करवाया।

.@ajinkyarahane88 came out all guns blazing with the bat tonight in Mumbai and he becomes our  performer of the second innings of the #MIvCSK clash in the #TATAIPL

A look at his batting summary  pic.twitter.com/ZZQ9iC0UfV

— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
अचानक तीन झटके लगने के बाद मुंबई की उम्मीदें कैमरन ग्रीन से बंधी थीं लेकिन वह जडेजी की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे। सैंटनर ने 10 ओवर समाप्त होने से पहले अरशद खान को आउट करके मुंबई की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया।

तिलक वर्मा (18 गेंद, 22 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (10 गेंद, पांच रन) बड़ा योगदान दिये बिना आउट हो गये, लेकिन टिम डेविड ने 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेविड ने 22 गेंद की पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े, जबकि उनके साथ ऋतिक शौकीन ने 13 गेंद पर तीन चौकों सहित 18 रन का योगदान दिया।

चेन्नई के लिये जडेजा ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मिचेल सैंटनर ने चार ओवर में 28 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं। तुषार देशपांडे (तीन ओवर, 31 रन) को दो जबकि मगाला (चार ओवर, 37 रन) को एक विकेट प्राप्त हुआ।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी