चेपॉक में चेन्नई ने खड़ा किया रनों का पहाड़, लखनऊ के खिलाफ बनाए 217 रन

सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (21:31 IST)
चेन्नई:रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच शतकीय साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 217 रन बनाये।गायकवाड़ ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 89 मीटर का छक्का जड़कर चेन्नई के गढ चेपॉक स्टेडियम पर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। ‘थाला’ धोनी ने दो छक्के जड़े लेकिन मार्क वुड को तीसरा छक्का जड़ने के प्रयास में तीन गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

गायकवाड़ ने 37 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये जबकि डेवोन कोंवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। शिवम दुबे ने 16 गेंद में 27 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे।दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को पांच विकेट लेने वाले वुड ने चार ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

लखनऊ के लिये लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये।पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर गायकवाड़ और कोंवे ने पहले छह ओवर में 79 रन बनाये। पहले मैच में 92 रन बनाने वाले गायकवाड़ ने उस लय को कायम रखा और न्यूजीलैंड के कोंवे ने उनका पूरा साथ दिया। चेन्नई के 100 रन आठवें ओवर में बने।

गायकवाड़ ने के गौतम के पहले ओवर में तीन छक्के लगाये । तेज गेंदबाज आवेश खान ने दूसरे ओवर की पहली चार गेंद में ही 16 रन दे डाले । उन्होंने तीन ओवर मे 39 रन देकर बेन स्टोक्स का विकेट लिया।इससे पहले मैदान पर कुत्ता आने के कारण मैच कुछ मिनट विलंब से शुरू हुआ।(भाषा)

.@Ruutu1331 scored his second consecutive FIFTY and he becomes our  performer from the first innings of the #CSKvLSG clash in the #TATAIPL

A look at his batting summary  pic.twitter.com/q5FEqLI0J8

— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी